उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के आदेश दिए हैं। इसको लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मदरसे के एक बच्चे से यूपी सीएम का नाम पूछा गया तो उसने नरेंद्र मोदी का नाम लिया। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
रिपोर्टर ने बच्चे से पूछे ऐसे सवाल
‘एबीपी समाचार चैनल’ के एक रिपोर्टर यूपी के एक मदरसे में पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि यहां के मुख्यमंत्री कौन हैं? इसके जवाब में पहले बच्चे ने योगी का नाम लिया लेकिन बाद में उसने कहा कि नरेंद्र मोदी। जिसके बाद वहां के मौलवी से एक किताब के पब्लिशर के विषय में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है। वही जब पूछा गया कि मदरसा कैसे चलता है तो मौलवी ने कहा कि अल्लाह चलाते हैं।
एंकर ने शेयर किया वीडियो
एंकर रुबिका लियाकत ने इस वीडियो को शेयर किया। जिसके साथ उन्होंने लिखा कि, ‘यूपी का मुख्यमंत्री कौन? बच्चा बोला मोदी। किताब का पब्लिशर कौन? मौलवी बोले नहीं पता। असल इस्लाम से भी दूर जहां इल्म को मर्द और औरत दोनों पर फर्ज करार दिया गया है और दुनियावी इल्म से दूर। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ क्यों?’ एंकर द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग मदरसे में हो रही पढ़ाई लिखाई को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कमर नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि यूपी बिहार में आज भी कई सरकारी स्कूल के टीचर और छात्र नहीं जानते कि भारत के पहले पीएम या भारत की राजधानी क्या है। मुकेश परमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा – इसी कारण से ओवैसी नहीं चाहते हैं कि मुसलमानों के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें क्योंकि अगर बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर लेंगे तो उनकी दुकान नहीं चल पाएगी।
सुशीला यादव नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘सरकार को मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों पर भी ध्यान देने की जरूरत है, वरना वह बहुत पीछे रह जाएंगे।’ वसीम नाम के एक यूजर ने लिखा – ऐसे तो बहुत से बच्चे सरकारी स्कूल में भी मिल जाएंगे, जिन्हें कुछ भी मालूम नहीं है तो क्या उन स्कूलों को बंद करवा दिया जाएगा। हर स्कूल में कुछ बच्चे होशियार और कुछ बच्चे कमजोर होते हैं। इकबाल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इसी तरह की एक रिपोर्टिंग आरएसएस के विद्यालयों में भी होनी चाहिए।