उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य चुनाव में एक बार फिर से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी (Jansatta Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) के करीबी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी (Akshay Pratap Singh) जीत गए। इस बार वह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के घोषित प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। इसी को लेकर राजा भैया (राजा भैया) से सवाल किया गया कि प्रतापगढ़ में आपको कोई हिला क्यों नहीं पा रहा है। इसका उन्होंने जवाब दिया।

एमएलसी चुनाव (MLC Chunav) में अपनी पार्टी की जीत पर राजा भैया एक निजी समाचार चैनल से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा था कि हमारी पार्टी के लिए आज का दिन बहुत खुशियां देने वाला है। आपकी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी के बाद एकमात्र दल जनसत्ता दल ही जीत दर्ज कर पाया है।

इसके साथ ही उन्होंने दूसरे दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बहुत सारे दल चुनाव लड़ने का साहस ही नहीं कर पाए। कुछ चुनाव में आए लेकिन गिनती में नहीं थे। राजा भैया ने कहा कि यहां पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जनसत्ता दल का किसी भी और पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हुआ था। अपनी सफलता के विषय पर राजा भैया ने कहा कि किसी गठबंधन दल के कारण नहीं बल्कि हमने अपने दम पर चुनाव लड़ा था।

रिपोर्टर द्वारा जब उनसे सवाल किया गया कि प्रतापगढ़ में राजा भैया को कोई हिला क्यों नहीं पा रहा है? इसके जवाब में कुंडा विधायक ने कहा, ‘ इस जीत में कोई जादू नहीं बल्कि कड़ी मेहनत है।’ एमएलसी का चुनाव जीतने वाले अक्षय प्रताप को लेकर उन्होंने कहा कि वह पांचवीं बार स्थानीय निकाय के चुनाव में जीते हैं और इसके अलावा वह प्रतापगढ़ से एक बार सांसद भी रह चुके हैं।

अपनी जीत का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी विशेषता यह है कि हम चुनाव जीतने के बाद भी जनता के बीच में बने रहते हैं। राजा भैया ने बताया कि वह मानते हैं कि जनप्रतिनिधि को हमेशा जनसुलभ रहना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी कुंडा विधायक राजा भैया के करीबी माने जाते हैं।