विधान परिषद चुनाव के लिए 10 अप्रैल यानी शनिवार को प्रतापगढ़ में चुनाव संपन्न हुआ। एमएलसी चुनाव (MLC Chunav) में वोट डालने पहुंचे कुंडा विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने दावा किया कि प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी जीतेंगे। इसके साथ ही उनसे बीजेपी एमपी (BJP MP) द्वारा किए गए कटाक्ष पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया।
बीजेपी एमपी के कटाक्ष पर दिया यह जवाब : रघुराज प्रताप सिंह से एबीपी न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर द्वारा सवाल किया गया कि प्रतापगढ़ से बीजेपी के सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा कहा गया कि आप इस बार 1 लाख वोट से जीतने के बजाय कम वोट से जीते हैं। कुंडा में आप का प्रभाव खत्म हो रहा है? राजा भैया ने इसके जवाब में कहा, ‘ मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है कि उन्होंने ऐसी कोई प्रतिक्रिया की है।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दिक्कत नहीं है, सब कुछ फिर से सही हो जाएगा। जनता ने हमें जिस लायक समझा, आशीर्वाद दिया। हम जनता के वोट को प्रसाद की तरह समझते हैं। जनता के प्रति हमारी सेवा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि विधायक जिस भी ब्लॉक में चाहता है, वहां वोट डाल सकता है। मैंने यहां पर बिहार ब्लॉक का चुनाव किया था।
बीजेपी के उम्मीदवार को मानते हैं चुनौती? : इस सवाल पर राजा भैया ने कहा कि प्रतापगढ़ के सभी विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों का आशीर्वाद हमारी पार्टी के साथ है। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि हम लोग 85% वोट के साथ जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ हमें अपनी जीत विश्वास इसलिए है क्योंकि जनता के साथ हमारा भरोसे का रिश्ता है।’
बीजेपी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राजा भैया ने कहा कि किसी के बयान पर हमारी प्रतिक्रिया मत लीजिए। हम अपनी बात उनसे अच्छी तरीके से रख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रतापगढ़ में कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से अक्षय प्रताप सिंह, भाजपा से हरी प्रताप सिंह, समाजवादी पार्टी की ओर से विजय बहादुर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी मधुरिमा सिंह सहित दो और निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।