उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद एक बार फिर से यादव परिवार में सियासी भूचाल आ गया है। यूपी चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ आए प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए अपना दर्द साझा किया
है। इसी को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

दरअसल, ओपी राजभर एक टीवी चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी विधायकों को शपथ ग्रहण करना था। शिवपाल यादव की नाराजगी को लेकर ओपी राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ परिवार में जब सैकड़ों लोग होते हैं तो कोई ना कोई नाराज होता रहता है। कभी खुश और कभी नाराज होने वाले लोगों को मनाया भी जाता है।’

क्या शिवपाल यादव नाराज हैं? : ओपी राजभर इस सवाल के जवाब में कहते हैं, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वह नाराज है। सपा के विधान मंडल बैठक में शिवपाल यादव के शामिल ना होने पर ओपी राजभर ने कहा कि इस बारे में जब उनसे मुलाकात होगी तो जरूर पूछेंगे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ओपी राजभर ने कहा कि विधान मंडल की बैठक में उन्हें बुलाया जाना चाहिए था।

अखिलेश यादव को शिवपाल यादव से मुलाकात करने के लिए कहेंगे? – इसके जवाब में ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘उनके घर के झगड़े में मैं क्यों जाऊंगा। मेरा संबंध इन दोनों ही नेताओं से सही है।’ उन्होंने आगे कहा कि दोनों नेताओं से मिलकर पता करूंगा कौन सी बीमारी है। कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, वैसे भी इस देश में हर बीमारी का इलाज है।

ओपी राजभर ने कहा, ‘ शिष्टाचार एक ऐसी दवा है। जिससे बहुत बड़ी बीमारियां ठीक हो जाती हैं।’ जानकारी के लिए बता दें कि 26 मार्च को सपा मुख्यालय में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में शिवपाल यादव को आमंत्रित नहीं किया गया था। जिस पर नाराजगी जताते हुए शिवपाल ने कहा कि वह अपने लोगों के साथ बैठकर निर्णय करेंगे और उसके बाद कोई सही ऐलान करेंगे। शिवपाल यादव ने हाल में ही एक कार्यक्रम में कहा था कि हमें हनुमान की भूमिका को याद रखना चाहिए क्योंकि उनकी वजह से ही भगवान राम ने लंका में युद्ध जीता था।