गुजरात विधानसभा में जीत दर्ज करने के लिए आम आदमी पार्टी राज्य में जोरदार तरीके से चुनावी प्रचार करने में लगी हुई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उनसे रिपोर्टर ने बिलकिस बानो और सॉफ्ट हिंदुत्व को लेकर सवाल पूछा। जिसका जवाब देने से वह बचते दिखाई दिए। जिस पर कांग्रेस नेत्री
सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसा।

रिपोर्टर ने पूछा ऐसा सवाल

एक रैली के दौरान एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने सिसोदिया से सवाल किया कि आप गुजरात में आकर बिलकिस बानो और मुसलमानों पर बात क्यों नहीं करते? आप पर ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ पर चलने का आरोप लगाया जा रहा है? इसका जवाब ना देते हुए सिसोदिया ने कहा कि, ‘हम लोग शिक्षा, स्कूल, अस्पताल और नौकरी ऊपर चल रहे हैं। हमको इससे मतलब है, जिसको जिससे मतलब होता है, वो उस पर बात कर रहा है।’

सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला

इस बातचीत के दौरान सिसोदिया ने सीबीआई जांच को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह नहीं चाहते कि आम आदमी पार्टी गुजरात में आए, वह हमें रोक कर रखना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम बीजेपी से सवाल करते हैं कि 27 सालों में स्कूल क्यों नहीं बनाएं? इसके जवाब में बीजेपी वाले कहते हैं कि सीबीआई में आकर बताओ, सीबीआई में बैठते हैं। इनका यही सब चलता रहता है।

कांग्रेस नेत्री ने बोला हमला

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने रिपोर्टर और मनीष सिसोदिया के बीच हुई बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर लिखा, ‘सवाल – आप गुजरात आकर बिलकिस पर नहीं बोलते। जवाब – हम शिक्षा पर बोल रहे हैं, जिसको जिस से मतलब है, वो उस पर बोले। आम आदमी पार्टी को इस देश की एक बेटी के बलात्कारियों की बेशर्म रिहाई से कोई मतलब नहीं है। चलो दिखावा भी छोड़ दिया आम आदमी पार्टी ने।’

यूजर्स के रिएक्शन

लेखक अशोक कुमार पांडे ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि यह बता देते कि सरकार बनी तो बलात्कारियों को वापस जेल भेजेंगे या स्कूल? हिंदू-मुस्लिम छोड़िए। अरविंद ना तो हाथरस पर बोले ना उत्तराखंड की अंकिता पर और दिल्ली दंगों पर खामोश ही रहे। दिल्ली में जाने क्या – क्या हुआ चुप रहे। ये तो मनीष का मुंह खुल गया, बिल्कीस पर बोल गए कि इससे हमें क्या लेना देना? नाम भगत सिंह का लेंगे और अन्याय पर मुंह सिल लेंगे। मनीष सिसोदिया के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।