कोरोना वायरस ने दुनिया के कई शहरों को अपनी चपेट में ले रखा है। लाखों लोगों की मौत भी हो चुकी है वहीं बड़ी संख्या में लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से पीड़ित हैं। इस वायरस से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और चेहरे पर मास्क के इस्तेमाल के लिए कहा जा रहा है। ऐसे में लगभग हर कोई अपना चेहरा ढक कर ही बाहर निकल रहा है।

इस महामारी के बीच मास्क के लिए एबीपी न्यूज की एंकर रुबिका लियाकत को लोग ट्रोल कर रहे हैं। महिला एंकर को ट्रोल करने वाले लोग उनकी कुछ तस्वीरें वायरल कर रहे हैं जिनमें वह कपड़ों के मैचिंग के मास्क पहने दिख रही हैं। रुबिका लियाकत की इन तस्वीरों पर लोग लिख रहे हैं कि इन्होंने तो महामारी को भी फैशन बना दिया है।

ऐसे अन्य यूजर्स ने लिखा कि लगता है रुबिका लियाकत ने पीएम नरेंद्र मोदी की उस बात का कुछ और मतलब निकाल लिया कि भारत ने कोरोना से उपजी आपदा को अवसर में तब्दील किया है। ऐसे बहुत से अन्य यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि इन मुश्किल हालातों में जहां पत्रकार का ध्यान असल मुद्दों पर होना चाहिए वहीं रुबिका लियाकत का ध्यान कपड़ों की मैचिंग के मास्क की तरफ है।

हालांकि ऐसे बहुत से लोग भी हैं जो रुबिका लियाकत को इस तरह से ट्रोल करने वालों के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे यूजर्स लिख रहे हैं कि कौन क्या पहने इसपर किसी और को बोलने या सोचने का अधिकार नहीं है।

 

रुबिका लियाकत यूं तो ट्रोल्स को अकसर मुंहतोड़ जवाब देती हैं लेकिन फिलहाल खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से इन ट्रोल्स पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है।

बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नाक औऱ मुंह को ढंके रहना बेहद जरूरी है। दरअसल कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकले पानी के छींटों से होकर दूसरे लोगों में पहुंचता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये साफ कहा है कि अगर आप बीमार हैं तो दूसरों को संक्रमित न करें इसके लिए ज़रूरी है कि आप घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनें।