एबीपी सी-वोटर के सर्वे में फिर से एक बार दिखाई दिया है कि बीजेपी मजबूत स्थिति में है। सर्वे में 53 फीसदी लोगों ने कहा कि वो सरकार को बदलना नहीं चाहते। हालांकि 47 फीसदी लोग सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं और सरकार को बदलना चाहते हैं लेकिन उनके सामने विकल्प हीनता की स्थिति है। यानि कुल मिलाकर आधे से ज्यादा लोग योगी के पक्ष में हैं।

ABP न्यूज के मुताबिक इस सर्वे में 13,230 लोगों की राय ली गई है। ये सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक का है। एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि जनता की कसौटी पर योगी का कामकाज कैसा है। सर्वे में ये जानने की कोशिश भी की गई कि क्या जनता उनकी परफॉर्मेंस से नाराज हैं? क्या वो कोई दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं। जो निष्कर्स सामने आया वो योगी सरकार के मनमाफिक है।

एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में सवाल पूछा गया कि सीएम योगी का कामकाज कैसा है। इस सवाल के जवाब में 42 फीसदी जनता ने सीएम के कामकाज को अच्छा बताया। वहीं 20 फीसदी जनता ने इसे औसत और 38 फीसदी जनता ने खराब कहा। नए सर्वे में इससे पहले के सर्वे के मुकाबले सीएम योगी के कामकाज को पसंद करने वालों में 1 फीसदी की कमी आई है। 18 दिसंबर के सर्वे में 43 फीसदी जनता ने योगी सरकार के कामकाज को बेहतर बताया था।

योगी सरकार से नाराज लोगों का आंकड़ा भी 16 दिसंबर की तुलना में नीचे आया है। 16 के सर्वे में 48 फीसदी लोग ऐसे थे जो सरकार को बदलने के पक्ष में थे। अलबत्ता 21 के सर्वे में ये आंकड़ा 1 फीसदी घटकर 47 पर आ गया है। सरकार से नाराज हैं पर बदलना नहीं चाहते के सवाल पर स्थिति योगी के लिए खतरे की घंटी दिखी है। 15 दिसंबर को जहां 28 फीसदी लोग इस श्रेणी में थे वहीं अब इनकी तादाद 27 फीसदी तक रह गई है। नाराज नहीं हैं और सरकार को बदलना नहीं चाहते के सवाल पर लोग योगी के पक्ष में दिखे। 15 को ये आंकड़ा 25 फीसदी था पर अब ये बढ़कर 26 फीसदी तक हो गया है।

रिपोर्टर के सवाल पर एक बीजेपी नेता ने कहा कि योगी जी की सरकार पूरे बहुमत के साथ आ रही है। एक अन्य नेता ने कहा कि जनमानस ने अपराध मुक्त समाज स्थापित करने के लिए योगी राज को फिर से लाने से मन बना लिया है। हाईकोर्ट के एक वकील ने संवाददाता से कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने का काम करती है। उधर, सपा नेता का कहना था कि अगर सर्वे बीजेपी के लोगों को भा जाए तो बहुत अच्छा नहीं तो वो उल्टा सीधा बोलने लग जाते हैं।