Abhinav Arora viral Video: दिल्ली के रहने वाले 10 साल के आध्यात्मिक वक्ता (Spiritual Orator) और कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा, जिन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, ने एक नया वीडियो शेयर किया है। नए यार वीडियो में उन्होंने ऑनलाइन उनका मजाक उड़ाने वालों का मज़ाक उड़ाया है।

सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर करते हैं ट्रोल

वीडियो में, अरोड़ा सीधे सोशल मीडिया पर लगातार हो रही उनकी आलोचनाओं को टारगेट करते हैं। अपनी स्पिरितुअल कंटेंट और हिंदू परंपराओं के प्रति समर्पण के लिए जाने जाने वाले अभिनव अरोड़ा को छोटी-छोटी बातों के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ता है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स अक्सर उनके खाने, उनकी यात्रा और यहां तक ​​कि उनके कपड़ों के सेलेक्शन पर भी उन्हें ट्रोल करते हैं।

यह भी पढ़ें – रटी-रटाई स्क्रिप्ट और…, वायरल बाबा अभिनव अरोड़ा को लेकर छिड़ा विवाद, यूट्यूबर ने लगाए ये गंभीर आरोप

अपने लेटेस्ट वीडियो में ‘बाल संत’ ने अपने ट्रोलर्स का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, “जब मैं लस्सी पीता हूं, तो तुम मुझे ट्रोल करते हो। जब मैं वृंदावन की प्रसिद्ध पानी पूरी खाता हूं, तो तुम कहते हो कि इसमें प्याज़ है। अब मैं नारियल पानी पी रहा हूं – अब तुम कौन सी वजह से मुझे ट्रोल करगो? मुझे बताओ!”

यह भी पढ़ें – ‘इतना मूर्ख लड़का है वो…’, अभिनव अरोड़ा पर भड़के स्वामी रामभद्राचार्य, बोले – वृंदावन में भी लगाई थी डांट

अभिनव का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ लोग उनके समर्थन में दिखे तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना भी की।

सात यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा

बता दें कि इस साल ‘बाल संत’ तब चर्चा में आए जब एक यूट्यूबर पर उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। इसके बाद अरोड़ा ने कानूनी का सहारा लिया। उन्होंने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ उत्पीड़न और मानहानि का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया।

यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब वीडियो में दावा किया था कि अभिनव अरोड़ा और उनके परिजन केवल लोगों से झूठ बोल रहे हैं। अभिनव में कोई दैविक शक्ति नहीं है। ना ही ज्ञान है। वो केवल रटी रटाई स्क्रिप्ट बोलते हैं। रटी बातों से इतर सवाल पूछने पर वो जवाब भी नहीं दे पाते। यूट्यूबर ने ये भी आरोप लगाया था कि वो सामान्य बच्चों जैसे ही हैं। लेकिन व्यापार में नुकसान के बाद परिजनों ने प्लानिंग के तहत ये सारा भ्रम फैलाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें….