शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे की गुरुवार यानी 23 जून को महाराष्ट्र के 42 विधायकों के साथ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। शिवसेना के विधायकों ने पार्टी के खिलाफ बगावत की है, जिसके कारण महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार संकट में आ गई है। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एकनाथ शिंदे का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए सवाल किया।
संजय सिंह ने शेयर किया वीडियो : आप नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एकनाथ शिंदे द्वारा बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा जा रहा है कि मैं पहले शिवसैनिक हूं, बाद में मंत्री। बीजेपी के साथ पांव में पांव जोड़ कर नहीं बैठ सकता। इस वीडियो के साथ संजय सिंह ने लिखा कि एकनाथ शिंदे ने 2015-16 में बीजेपी गठबंधन से दुखी थे। जो पांव जोड़ कर नहीं बैठ सकता था, वो हाथ जोड़कर क्यों खड़ा है। बालासाहेब का प्यार है या शाह साहब का डर?
यूजर्स ने दिए ऐसे जवाब : एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि ED का चक्कर है भैया, वरना अच्छे खासे शिवसैनिक एकनाथ शिंदे जी अलीबाबा चालीस चोर नहीं बनते। राज माथुर नाम के एक यूजर ने लिखा – आपका दर्द होना स्वाभाविक है। बंसल नाम के एक ही उजड़ द्वारा कमेंट किया गया कि शाम, दाम दंड भेद का उपयोग इस समय बीजेपी के बराबर कोई और नहीं कर सकता है। अभिनव गुप्ता नाम के ऊपर कमेंट करते हैं कि आजकल रुपया से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
संजय गुप्ता नाम के एक यूजर लिखते हैं कि बेगाना शादी में अब्दुल्ला दीवाना। विशाल नाम के एक यूजर ने सवाल किया – इस बात से आपको क्या लेना देना है? आम आदमी पार्टी वालों से दिल्ली तो संभाली नहीं जा रही है। रामसूरत नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ एकनाथ शिंदे साहब बाला साहब ठाकरे के कितने वफादार रहे हैं, यह बाद की बात है कि अब अमित शाह के ज्यादा वफादार हो गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि महाराष्ट्र के हित में फैसला लेना जरूरी हो गया है। गठबंधन से शिवसैनिकों का नुकसान हुआ है। शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में इस सरकार ने केवल घटक दलों को फायदा पहुंचाया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिवसेना का व्यवस्थित रूप से गबन किया जा रहा है।