देश में बढ़ते तेल के दाम को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। प्रतिदिन तेल के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक तेल के दाम करीब आठ रूपये बढ़ चुके हैं। आप नेता संजय सिंह ने अप्रैल फूल और कमल के फूल का जिक्र कर सरकार पर ताना मारा है।  जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

संजय सिंह ने ऐसे कसा तंज: आप सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि “एक दिन मूर्ख बनाने को “अप्रैल फूल” कहते हैं। हर दिन मूर्ख बनाने को कमल का फूल कहते हैं।” आप नेता संजय सिंह के इस ट्वीट पर अब लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: पुनीत खंडेलवाल ने लिखा कि “दिल्ली में वैट घटा दो, पेट्रोल सस्ता हो जाएगा।” कपिल कपूर नाम के यूजर ने लिखा कि “इलेक्शन से पहले 300 यूनिट मुफ्त देने का वादा और बाद में पैसे ना होने का बहाना, इसको क्या कहेंगे।” संजीव नाम के यूजर ने लिखा कि “अब तो रोड पर उतरकर विरोध तो करना ही चाहिए सर, जनता को दिखे कौन उनके साथ है।”

केके कपूर नाम के यूजर ने लिखा कि “संजय जी, यही कमल का फूल हमारी पूजा में काम आता है, कमल के फूल के अभाव में पूजा पूरी नहीं मानी जाती। यह राजनीति हैं, कोई सिनेमा घर नहीं, लिखने से पहले शब्दों का चयन भली भांति किया कीजिये।” अतुल भदौरिया नाम के यूजर ने लिखा कि “जो चुनावों में फ्री फ्री कर दे, उसे केजरीवाल कहते हैं, फिर बाद में पलटी मार दे उसे भी अरविंद केजरीवाल कहते हैं।”

राजेश जैन नाम के यूजर ने लिखा कि “सवाल तो दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार से भी बनता है। इतना ही जनता का खयाल है तो राज्य वैट में कमी क्यों नही कर देते, क्यों झूठे सहानुभूति के लिए ट्वीट करते रहते हो।” तेजी सिंह नाम के यूजर ने लिखा “सरकार ८० पैसे के मोड पर लगा कर भूल गईं है। रात के १२ बजे घंटा बज जाता है, जनता तो जग चुकी है लेकिन सरकार सो रही है।”

अख्तर अंसारी नाम के यूजर ने लिखा कि “कहां गई डबल ईंजन वाली सरकार, नदी मे गोते लगा रही है क्या?” अरविंद विश्वकर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “चुनाव के चक्कर में बेचारे कुछ नहीं कर पा रहे थे और अब तो‌ सरकार भी बना ली, जनता को तोहफा देना‌ तो बनता है।” शिव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “पंजाब में सरकार बनते ही तो मोदी से राज्य चलाने का खर्चा मांग लिया! बस की बात नहीं है तो क्यों फ्री का लॉलीपॉप फेंकते हो।”