दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम सामने आया है। ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम आने के बाद से राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चा हो रही है। वहीं, सोशल मीडिया यूज़र्स राघव चड्ढा पर कई तरह के मीम्स शेयर करते हुए मजे ले रहे हैं तो कुछ लोगों ने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का जिक्र करते हुए भी कई तरह के सवाल किये हैं।

शराब नीति मामले में आया राघव चड्ढा का नाम

दिल्ली के शराब नीति में हुए कथित घोटाले में आप नेता मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में बंद हैं। ऐसे में अब राघव चड्ढा का नाम आना आम आदमी पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ा रह सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम आया है लेकिन उनका नाम आरोपी के तौर पर नहीं है। दरअसल, मनीष सिसोदिया के पीए सी. अरविंद ने ईडी को बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम के घर एक मीटिंग हुई थी। आप नेता राघव चड्ढा भी उस मीटिंग में मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इसे मीम्स

@kunwarpur_walla नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- अब जी परिणीति चोपड़ा का क्या होगा? @theskindoctor13 नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा,’राघव चड्ढा का नाम अरविन्द केजरीवाल ने ही डलवाया होगा, अमित शाह से बोलकर।

@desimojito नाम के एक यूजर ने पूछा,’मतलब परिणीति चोपड़ा से शादी में देरी होगी? हे भगवान। @VarunKrRana नाम के एक यूजर ने रोती हुई परिणीति चोपड़ा की फोटो शेयर कर लिखा- दुःख, दर्द। अब क्या होगा मेरा? @narendra नाम के एक यूजर ने कमेंट किया गया,’सुनकर दुःख हुआ ब्रो।’

@sumitsaurabh नाम के एक यूजर ने कहा कि में परेशान। बेचारी परिणीति चोपड़ा। @shitijsrivastav नाम के एक यूजर ने पूछा,’क्या ये सब होने के बाद परिणीति चोपड़ा शादी कैंसिल कर देंगी।

@Ragini_Singhdeo नाम के एक यूजर ने कहा- परिणीति चोपड़ा सोच रही होंगी कि शादी करें या नहीं? @ThisNMore नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि मैंने पहले ही कहा था कि भाई शादी कर ले, पता नहीं कब जेल से बुलावा आ जाये।

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कई बार साथ नजर आये थे। जिसके बाद से दोनों की शादी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इसी 13 मई को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सगाई करने जा रहे हैं हालाकिं इन दोनों की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है।