आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह प्रेस कांफ्रेस कर शराब घोटाले पर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़कर अरविंद केजरीवाल से माफ़ी मांगनी चाहिए। संजय सिंह के इस बयान को आप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
पीएम मोदी नाक रगड़कर मांगे माफ़ी
आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर जरा सी भी शर्म है तो चुल्लू भर पानी में नाक रगड़कर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल से माफी मांगनी चाहिए और आम आदमी पार्टी से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हवा-हवाई, मनगढ़त घोटाला खड़ा करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। @shalu_sk यूजर ने लिखा कि खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे। @knvajpai यूजर ने लिखा कि आप लोगों को पहले नाक रगड़ के अन्ना जी से और सभी अन्ना आंदोलन समर्थकों से माफी मांगनी चाहिए। आप लोग अब गलत रास्ते पर भटक गये। इस तरह की भाषा लाते कहां से हो। @indmehta यूजर ने लिखा कि हाँ, सही कहा.. मोदी जी आए थे माफ़ी मांगने लेकिन शीशमहल का दरवाजा ही नहीं खुला।
@rakeshgoelbjp यूजर ने लिखा कि शर्म तो आप लोगों को आनी चाहिए जो जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा अपने शीश महल, शराब घोटाला करके उड़ा रहे हो। @pavbanagarvval यूजर ने लिखा कि अगर झूठा फसाया गया है तो न्यायालय से कार्यवाही के लिए प्रयास करने चाहिए। अपने आप कुछ नहीं होगा। @KanaiyalalChau5 यूजर ने लिखा कि अगर आप और आपके नेता इमानदार है तो कोर्ट इनको जमानत पर रिहा क्यों नहीं कर रही है?
आप सांसद संजय सिंह ने यह भी कहा है कि बीजेपी वाले हवा में ही इस घोटाले और जांच की बात करते थे। ED और सीबीआई ने शुरू में ही कह दिया कि 100 करोड़ का घोटाला है, लेकिन चार्जशीट में 30 करोड़ की बात कही। बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट की आब्जर्वेशन आने के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर है।