दिल्ली सरकार और एलजी के बीच चल रही खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब एक बार फिर एलजी ने दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद में हुई कथित अनियमितता को लेकर जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।अब संभव है कि जल्द ही सीबीआई इस मामले की जांच शुरू कर दे। एलजी के इस फैसले पर AAP के नेता फिर भड़क गए हैं।
एलजी पर भड़के राज्यसभा सांसद
आप सांसद संजय सिंह ने वीडियो जारी कर एलजी पर फिर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा है कि एलजी को जेल जाना पड़ेगा और जेल की रोटी खाना पड़ेगा। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना एक महाभ्रष्ट व्यक्ति हैं। रोज सुबह उठकर एक नई जांच शुरू कर देते हैं, जिसका ना कोई सिर होता और ना कोई पैर होता है।
“बौखला गए हैं एलजी”
आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से इतना बौखला गए हैं कि वो बिना सर पैर की जांच शुरू कर देते हैं, जो कारनामे उन्होंने खादी उद्योग के अध्यक्ष रहते हुए किया, वही काम वो अब दिल्ली के एलजी रहते हुए कर रहे हैं। हर टेंडर में उन्हें कमीशन चाहिए होता है। संजय सिंह ने कहा कि ये सब दिल्ली में नहीं चलेगा। आपके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच ईडी/सीबीआई को नहीं करनी चाहिए? संजय सिंह ने कहा कि जांच करके एजेंसियों को वीके सक्सेना को जेल में डालना ही होगा।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@HasmukhSoni17 यूजर ने संजय सिंह के ट्वीट पर लिखा कि यह नया जेल-जेल का खेल चालू किया है। भाजपा कहती है कि सिसोदिया और केजरीवाल जेल जायेंगे। दोनों कहते हैं कि एलजी जेल जाएंगे लेकिन दोनों में से कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं करवाते हैं, पुलिस ट्वीट देखकर जेल थोड़ी भेजेगी। @AsokaSaksena ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर कुछ सबूत है तो कोर्ट में जाओ और कोर्ट के सामने दिखाओ।
@Kuldeep49447895 यूजर ने लिखा कि जो जितना बड़ा चोर होता है वो उतना ज्यादा शोर मचाता है। ‘आप’ के लोगों की तिलमिलाहट देख कर हर कोई समझ रहा है कि इन्होंने गड़बड़ी की है! @salmankhanAAP यूजर ने लिखा कि गुजरात और हिमाचल में अरविंद केजरीवाल जी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला उठे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अभी तो शराब मंत्री को जवाब देना है और बेचारे जैन साहब को उनकी हालत पर ही छोड़ दिया, वो तो बेस्ट स्वास्थ्य मंत्री थे।
आप सांसद संजय सिंह ने एलजी पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि जिसका टेंडर नहीं हुआ, बसें खरीदी नहीं गईं, उसकी एलजी जांच करवा रहे हैं। आपके असली चेहरे को दिल्ली और देश की जनता पहचान रही है। आपको जेल जाना पड़ेगा और जेल की रोटी खाना पड़ेगा। गौरतलब है कि बीते महीने सीबीआई ने दिल्ली सरकार द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों की प्रारंभिक जांच शुरू कर चुकी है, आप का दावा है कि उसे इस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है।