आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि सरकार गिराने के लिए बीजेपी हमारे विधायकों को 20 – 20 करोड़ रुपए दे रही है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूछा कि एमएलए खरीदने के लिए बीजेपी के पास इतने पैसे कहां से आ रहे हैं? उनके सवाल पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जवाब देते नजर आ रहे हैं।
संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने और डराकर तोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाए कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को 20 से 25 करोड़ का लालच दिया गया और इंकार करने पर सिसोदिया की तरह फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्रयोग शिंदे पर सफल हुआ, वह सिसोदिया पर फेल हो गया है।
बीजेपी से पूछे ऐसे सवाल
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश कर रही है और हम विश्वास दिलाते हैं कि सरकार स्थिर है। उन्होंने महंगाई को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह महंगाई और बेरोजगारी पर ध्यान दें, सरकारे गिराने पर नहीं। इसके साथ संजय सिंह ने बीजेपी से सवाल किया कि इनके पास विधायक खरीदने के लिए करोड़ों रुपए कहां से आ रहे हैं?
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
संजय सिंह के दावे पर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है कि बीजेपी हर राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए कुछ भी कर सकती है। बी पी सिंह नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 42 विधायकों की जरूरत होगी और यह असंभव काम है। शराब नीति से पूरा फोकस ही डायवर्ट कर दिया। राधेश्याम नाम के एक यूजर ने संजय सिंह पर तंज कसते हुए लिखा – शायद इसे ही कहते हैं कि चोर मचाए शोर, घोटाले पर एक शब्द भी नहीं।
महेंद्र सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जनता का पैसा केवल बीजेपी विधायक खरीदने में लगा रही है। गौरव शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने सवाल किया, ‘ भाजपा वाले एमएलए खरीद रहे हैं, इसका कोई सबूत है संजय सिंह आपके पास। अगर नहीं है तो हम आपकी बातों पर कैसे विश्वास करें, हर रोज अपनी चोरी छुपाने के लिए इस तरह के ड्रामे करते हो और देश की जनता का समय बर्बाद कर रहे हो। इससे बेहतर होता कि आप अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब देते।’ आलोक तिवारी नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं – इनका काम सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना है, क्योंकि तथ्यों पर जवाब उनके पास नहीं है।