पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में बीजेपी को हराकर आम आदमी पार्टी (AAP) की छात्र विंग CYSS ने जीत हासिल की है। छात्र संघ के इस चुनाव में AAP के स्टूडेंट विंग के आयुष खटकड़ अध्यक्ष चुने गये हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम AAP नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है। AAP के छात्र विंग को मिली इसी जीत पर आप नेता नरेश बालियान ने ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा है।

AAP को मिली जीत, बीजेपी पर कसा तंज

पंजाब युनिवर्सटी के छात्र संघ चुनाव में CYSS के उम्मीदवार को 2471, ABVP उम्मीदवार को 1763, NSUI के उम्मीदवार को 1279 और SOI के उम्मीदवार को 1135 वोट मिले। आप को मिली जीत और भाजपा की हार पर आप नेता नरेश बालियान ने ट्वीट कर तंज कसा है। नरेश बालियान ने लिखा कि पंजाब छात्र संघ चुनाव BJP हारी नहीं है, बल्कि हमे ऐसे देखा जाना चाहिये कि आम आदमी पार्टी मजबूत हुई है, निर्मला सीतारमण जी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

नरेश बालियान के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @jsdjsd24 यूजर ने लिखा कि Punjab में बीजेपी के विधायक भी गिनते के हैं, इतने मजबूत भी नहीं हैं फिर भी दूसरे नंबर पर भाजपा रही ।इसका मतलब बीजेपी वहां अब मजबूत हो रही है। @UpenZala यूजर ने लिखा कि गुजरात चुनाव के बाद EVM को लेकर फिर बयानबाजी करना शुरू कर देंगे। एक यूजर ने लिखा कि बहुत-बहुत बधाई आपको भी। मौके का फायदा उठाओ भाई। पंजाब छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ ही लगे हाथ केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिला दो। फिर मौका मिले ना मिले।

@concrete_lalit यूजर ने लिखा कि जैसे गोवा चुनाव आम आदमी पार्टी हारी नहीं थी बल्कि बीजेपी मजबूत हुई थी। @Avinash_Mh_Dh यूजर ने लिखा कि इसे तो ऐसा भी कहा जा सकता है कि भाजपा ने अपने छोटे भाई को चुनाव जिता दिया है। @sunilarunjha यूजर ने लिखा कि पंजाब कहां चले गए सर जी, दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर जमानत जब्त हो गई थी। 2014 और 2019 में आपकी करारी हार के लिए बहुत-बहुत बधाई ।

बता दें कि भगवंत मान ने जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं, आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के विद्यार्थी विंग CYSS की शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “आप” के छात्र संगठन CYSS को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है। आयुष खटकड़ को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई। आज देश भर का युवा “आप” की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है, बड़ी संख्या में जुड़ रहा है।