गुजरात विधानसभा चुनाव और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Gujarat-Himachal Pradesh Assembly Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) को हार का सामना करना पड़ा है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात में सरकार बनाने का दावा किया था। उन्होंने लिखकर और IB की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि गुजरात में AAP की सरकार बनने जा रही है। हालांकि गुजरात में आम आदमी पार्टी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर तंज कसा है। एक अन्य वायरल वीडियो में अर्णब गोस्वामी कह रहे हैं कि जहां-जहां राहुल गांधी के कदम पड़े हैं, वहां कांग्रेस का सफाया हो गया है।

आम आदमी पार्टी पर कसा तंज

जब मतगणना के रुझान आने शुरू हुए तो AAP सभी सीट पर पीछे चल रही थी। इस पर र‍िपब्‍ल‍िक भारत (Republic Bharat) टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) ने आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप 500 करोड़ की फिल्म हैं और 150 करोड़ बना के कहते हैं कि हम हिट हो गए, 350 करोड़ का घाटा हुआ है। आप मेरी बात सुन लीजिये।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। @PratikshepD यूजर ने लिखा कि लोटस वो फिल्म है, जिसमें ना कंटेंट होता है और ना ही लॉजिक होता है। क्रिटिक्स रिव्यू में बुरी तरह पिटती है, हर कोई उस फिल्म का मजाक उड़ाता है फिर भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त होती है।

@RohitKu39040238 यूजर ने लिखा कि सीधे-सीधे ब्रह्मास्त्र भी तो कह सकते थे। @RjSoham यूजर ने लिखा कि जितनी आम आदमी पार्टी की सीटें नहीं आईं ,उससे अधिक तो इनके डिबेट शो में पैनलिस्ट होते हैं।

गुजरात में आप को मिली हार पर तमाम लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @iAmritapandey यूजर ने लिखा कि गुजरात में जहां-जहां केजरीवाल की रैली और रोड शो हुआ , सब जगह AAP की ज़मानत ज़ब्त हुई। @sumitagarwal_IN यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी का वो झूठा इंटरनल सर्वे कहां है जिसमें उनकी 90 सीटे आ रहीं थी और गुजरात में फ़र्ज़ी परिवर्तन होने वाला था?

Himachal Pradesh Election Result UpdateGujarat Vidhan Sabha Chunav Result News UpdatesBy-Election Assembly Election ResultsGujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates