आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल संजय सिंह ने पीएम मोदी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने सपा-रालोद और बसपा के गठबंधन को ‘सराब’ बताया था। एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने सपा के स, रालोद के रा और बसपा के ब को मिलाकर गठबंधन को सराब की संज्ञा देते हुए इसे हानिकारक बताया। पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान ये बातें कहीं। इस पर रैली के फुटेज को ट्वीट करते हुए आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा कि “मोदी जी की जांच कराओ कहीं गांजा तो नहीं पीते? राजनीतिक दलों को शराब, अफीम, हीरोइन, कोकीन तो कोई चौराहे छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नहीं।”
संजय सिंह ने एक अन्य ट्वीट में पुरानी फिल्म के गाने का वीडियो क्लिप भी ट्वीट किया, जिसमें मशहूर फिल्म अभिनेत्री नूतन और अभिनेता सुनील दत्त दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो क्लिप के साथ संजय सिंह ने लिखा कि मोदी जी, नूतन के रोल में….। इससे पहले गुरुवार को संजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्यूनतम आय योजना पर भी सवाल खड़े किए थे और पूछा कि इस योजना के लिए पैसा कहां से आएगा? हालांकि संजय सिंह ने गरीबों के लिए ऐसी किसी भी योजना का स्वागत भी किया। संजय सिंह ने इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश पहले ही 15 लाख रुपए के नाम पर ठगा जा चुका है। अब तक 15 लाख रुपए नहीं आए, लेकिन घर में माताओं-बहनों के पास जो पैसा था, वह भी नोटबंदी में चला गया। अब देश एक बार धोखा खा चुका है, इसलिए राहुल गांधी को इस योजना पर अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए।
मोदी जी की जाँच कराओ कहीं गाँजा तो नही पीते? राजनीतिक दलों को शराब अफ़ीम हीरोइन कोकीन तो कोई चौराहे छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नही। https://t.co/EoUfdAW0ey
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 28, 2019
मोदी जी, नूतन जी के रोल में शो………….र pic.twitter.com/MZxLjrDeBf
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 28, 2019
[bc_video video_id=”6018561494001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद के बीच आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन हुआ है। इस गठबंधन के तहत बसपा बसपा 38, सपा 37 और रालोद 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दो सीटें अमेठी और रायबरेली पर गठबंधन ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के जातीय समीकरणों को देखते हुए सपा-बसपा-रालोद के गठबंधन को काफी मजबूत माना जा रहा है। यही वजह है कि पीएम मोदी रैलियों के दौरान इस गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के ‘सराब’ वाले बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी निशाना साधा और ट्वीट कर लिखा कि “आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफरत के नशे को बढ़ावा देते हैं। सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना हो जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है, लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता। अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं।”

