राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म होने वाला है। शनिवार २३ जुलाई को संसद भवन में राष्ट्रपति के विदाई के लिए एक समारोह आयोजित किया। इस समारोह में राष्ट्रपति ने अपना संबोधन दिया और फिर लोगों से विदा लेते हुए जाने लगे। इसी समारोह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रपति पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी कहीं और देख रहे हैं!
विदाई समारोह का वीडियो शेयर कर कसा तंज
इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने लिखा कि “मोदी जी तो सीधे मुंह नमस्कार भी नहीं ले रहे हैं! आप के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने लिखा कि ‘ऐसा अपमान Very Sorry Sir, ये लोग ऐसे ही हैं, आपका कार्यकाल ख़त्म, अब आपकी तरफ देखेंगे भी नहीं।’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
श्याम मीना सिंह ने लिखा कि ‘कभी-कभी इधर उधर ध्यान चला जाता है।’ YSR की तरफ से लिखा गया कि ‘जब ‘फोटोग्राफी निवर्तमान ‘राष्ट्रपति’ से अधिक महत्वपूर्ण हो।’ आप प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा ने लिखा कि ‘राष्ट्रपति कोविंद जी का जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपमान किया है, वह आश्चर्य पैदा नहीं करता। मोदी जी इसके पहले आडवाणी जी और अन्य वरिष्ठ भाजपाइयों के साथ ऐसा कर चुके हैं। अब देखना यह है कि निकट भविष्य में इस लिस्ट में भाजपा के किस नेता का नंबर आता है।’
कांग्रेस से जुड़े विपिन यादव ने लिखा कि ‘मोदी जी के सामने कैमरा आते ही, कौन मंत्री, कौन संतरी, कौन राष्ट्रपतिI’ वीरेंद्र चौधरी, कांग्रेस नेता ने लिखा कि ‘कैमेराजीवी शब्द असंसदीय तो नहीं है। मोदी जी आपका ध्यान किधर है। मैं इधर हूं।’ दलीप पंचोली नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुम केवल प्रधानमंत्री का ही नहीं बल्कि देश के निवर्तमान राष्ट्रपति का भी मजाक उड़ा रहे हो। पूरे वीडियो में साफ देख सकते है कि पीएम ने पहले अभिवादन किया था फिर निवर्तमान राष्ट्रपति पीयूष गोयल की तरफ बढ़े हैं।’
अमित मालवीय ने लिखा कि ‘जिनके (केजरीवाल से ले कर सिसोदिया तक) झूठ हर रोज़ पकड़े जाते हो, और अपमान सहना आदत है, उन्हें लोगों का सम्मान कैसे किया जाता है, क्या पता?’ शुभांकर मिश्रा ने लिखा कि ‘साफ देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति का ‘अभिवादन’ किया। कुछ लोगों ने बड़ी ‘चालाकी’ से वीडियो के शुरूआती हिस्से को काट कर पीएम पर सवाल खड़े किए। जो ग़लत है।’
बता दें कि जिस वीडियो को शेयर कर नरेंद्र मोदी पर राष्ट्रपति के अभिवादन न स्वीकार करने की बात कही जा रही है, वह अधूरा है! पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति का अभिवादन किया था। इसके बाद वह आगे बढ़े और पियूष गोयल समेत अन्य नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया था।