दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से 16 अप्रैल को सीबीआई पूछताछ करने वाली है, पूछताछ के लिए नोटिस मिलने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के तमाम नेता एक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर हमला कर रहे हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि अगर वह भ्रष्ट हैं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। अब राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि अरविंद केजरीवाल मॉडर्न महात्मा गांधी हैं।

क्या बोले आप सांसद राघव चड्ढा?

आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी का राजनैतिक वध करना चाहती है, लेकिन वो केजरीवाल का बाल भी बांका नहीं कर सकते। आम आदमी पार्टी के लोग उस मिट्टी के नहीं बने हैं जो बीजेपी वालों से डर जाएंगे। AAP आंदोलन के कोख से जन्मी पार्टी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। अरविंद केजरीवाल बेदाग ईमानदारी के साथ आधुनिक समय के महात्मा गांधी हैं।

सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

@KingKatriar यूजर ने लिखा कि हां, केजरीवाल महात्मा हैं, सिसोदिया पटेल हैं, सत्येंद्र बोस हैं, आतिशी लक्ष्मीबाई हैं और आप भगत सिंह हैं। जब फेंकना ही है तो आधा अधूरा क्यों? @amarDgreat यूजर ने लिखा कि सत्यवादी राजा हरीशचन्द्र हैं या महात्मा गांधी, पहले आप लोग ही निश्चित कर लो। एक यूजर ने लिखा कि भाई इस देश को बचाने वाले और भी लोग हैं, आप सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और केजरीवाल को बचाओ।

@PreetyAgarwaal यूजर ने लिखा कि महात्मा गांधी की तुलना आप नेताओं से करना बंद कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि अगर बापू आज यहां होते तो वे इस भयानक राजनीति से निपटने के लिए अहिंसा का रास्ता छोड़ देते। एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या उन्हें शर्म आती है जब वे आते हैं और सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसी बातें कहते हैं? इन्हीं लोगों की वजह से लोग कहते हैं कि ज्यादातर राजनेता बेशर्म होते हैं।

बता दें कि राघव चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने बीजेपी वालों की नींद उड़ा रखी है। दिन रात उनके सपनों में बस केजरीवाल आते हैं और उन्हें नींद में डराते हैं। उन्होंने कहा कि आप के लोग सीबीआई और ईडी से नहीं डरते। बीजेपी को यह समझने की जरूरत है कि उनके हथकंडे का जवाब आप वाले ही दे सकते हैं।