‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी पर सस्पेंस मचा हुआ है। अमृतपाल और उसके समर्थकों के खिलाफ पुलिस का एक्शन अभी जारी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब में इंटरनेट सेवायें बंद कर कर दी गईं हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि पुलिस पीछे पड़ी है, लोकेशन शेयर कर रहा हूं जितनी संख्या में हो सके लोगों को लेकर पहुंचे। हालांकि इसके बाद ही इंटरनेट सेवायें बंद कर दी गईं। वहीं अमृतपाल पर हो रही कार्रवाई पर आप विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट किया है।

अमृतपाल सिंह के एक समर्थक ने खेतों में भागते हुए फेसबुक लाइव कर बताया था कि पुलिस पीछे पड़ी है, हमारा पीछा कर रही है। इसी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए आप विधायक नरेश बालियान ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब के शांति और उन्नति के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी गुंडे को नहीं छोड़ेगी पंजाब पुलिस। अमृतपाल के गुर्गे खेत और नाली के रास्ते भाग रहे हैं। सारी हेकड़ी निकल गई।

नरेश बालियान के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

@jagdeepsekhon07 यूजर ने लिखा कि बिश्नोई जेल में से इंटरव्यू कर रहा है और आप लोगों का ध्यान इस मसले से हटाने के लिए स्टंट कर रही है, मुसेवाला की सिक्योरिटी हटाने वाला स्टंट कितना महंगा पड़ा, आपको याद ही होगा। @nagaichpramod यूजर ने लिखा कि केंद्रीय एजेंसियों का दवाब अवश्य रहा होगा? क्योंकि उसके बयान पंजाब की/ देश की संप्रभुता के लिए ख़तरा था।

एक यूजर ने लिखा कि यह सब पहले जान देने की बात हांक रहे थे, अब खेतो से भाग रहे हैं। यही आज के क्रांतिकारी है। @sir_Jenishpatel यूजर ने लिखा कि पुलिस थाने पर हमला करने वाले खालिस्तानी आज भाग रहे हैं, ये देख कर गाना याद आ रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह की गिरफ्तारी करके उसे क्यों हीरो बना रहे हो, गिरफ्तार होने के बाद उसे बेल मिल जाएगी। इससे उसकी पब्लिसिटी ही हो रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमृतपाल सिंह अपने समर्थकों के साथ तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे, जहां अपने साथी को जेल से छुड़ाने के लिए पुलिस वालों से इनकी झड़प भी हुई थी। तब पंजाब के कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हुए थे। वहीं अमृतपाल सिंह के गिरफ्तार होने की खबर सामने आई थी लेकिन अब पंजाब पुलिस ने कहा है कि अमृतपाल सिंह के लिए पूरे पंजाब में छापेमारी चल रही है।