बुधवार को उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा उपचुनावों के परिणाम घोषित हुए। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के फूलपुर लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव हुआ था। ये दोनों सीटें सीएम योगी और केशव मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं। बुधवार को जो नतीजे सामने आए उसने भारतीय जनता पार्टी को बेहद निराश किया है। जहां फूलपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल से 59,613 वोटों से चुनाव जीत लिया वहीं गोरखपुर में 21,961 वोटों से भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है। गोरखपुर की सीट 1989 से ही गोरखधाम मठ या बीजेपी के खाते में ही रही थी। खुद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ यहां से 15 साल से ज्यादा समय तक सांसद रह चुके हैं। इस सीट पर उपचुनाव में योगी आदित्य नाथ की साख दांव पर थी। अब यहां से बीजेपी की हार पर आप नेता आशुतोष ने योगी आदित्य नाथ की चुटकी ली है।

आशुतोष ने बुधवार को उपचुनाव नतीजों के बाद ट्वीट किया कि गोरखपुर और फूलपुर के नतीजों के बाद भी क्या योगी आदित्य नाथ भविष्य के पीएम के तौर पर देखे जाएंगे?

आशुतोष के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ही भला-बुरा कहने लगे। देखते-देखते आशुतोष ट्रोल होने लगे। लोगों ने आशुतोष के इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा कि पंजाब, नागालैंड, गोआ, गुजरात के बाद भी क्या अरविंद केजरीवाल भविष्य के पीएम हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि आप पहले अपने फ्यूचर की चिंता कर लें। वहीं बहुत से यूजर्स उनपर बेहद निजी टिप्पणियां करने लगे।

https://twitter.com/chatpataka100/status/973902477216108544

https://twitter.com/isjha_/status/973918688767369216

https://twitter.com/CandidmeRishi/status/973902170713030656

https://twitter.com/ASHUTOSHDANGWA3/status/973920041530925057

आपको बता दें कि यूपी में लोकसभा उपचुनाव में हार पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमसे विपक्ष की सौदेबाजी को समझने में चूक हो गई। योगी ने ये भी कहा कि हमें हमारे अति आत्मविश्वास से भी नुकसान हुआ। वहीं जीत का सेहरा बांध अखिलेश यादव ने बीजेपी को लपेटते हुए कहा कि जो जनता को परेशान करता है जनता उसे ऐसे ही सबक सिखाती है।