आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष एक ट्वीट करके लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल आशुतोष ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि ये हिंदुओं को मूर्ख समझते हैं। इस पर यूजर भड़क गए और इसके जवाब में आशुतोष को ही ट्रोल करने लगे। आशुतोष ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा कि ‘बीजेपी भी गजब की पार्टी है। केन्द्र में सरकार बीजेपी की, यूपी में सरकार बीजेपी की। राम मंदिर का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में, कह रहे हैं कि राम मंदिर पर शहादत के लिए तैयार रहें। शहादत दुश्मन से लड़कर दी जाती है। भगत सिंह ने अंग्रेजों से लड़कर दी थी। ये हिंदुओं को मूर्ख समझते हैं।’
बता दें कि शनिवार को अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने बयान दिया था कि रामजन्मभूमि एक और बलिदान चाहती है और हिंदू धर्म को इसके लिए तैयार रहना चाहिए, तभी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो सकेगा। कटियार ने ये भी कहा कि अयोध्या में बहुत सारी मस्जिदें हैं और जो लोग मस्जिद की मांग कर रहे हैं, वह एक महाजिद कर रहे हैं। इस महाजिद को खत्म करने के लिए सबकों संघर्ष करना होगा। कटियार के इसी बयान पर तंज कसते हुए आशुतोष ने यह ट्वीट किया, लेकिन वह खुद यूजर्स के निशाने पर आ गए।
बीजेपी भी ग़ज़ब पार्टी है । केंद्र में सरकार बीजेपी की, यूपी में सरकार बीजेपी की । राममंदिर का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में, कह रहे हैं कि राममंदिर पर शहादत के लिये तैयार रहे । शहादत दुश्मन से लड़ कर दी जाती है ।भगत सिंह ने अंग्रेज़ों से लड़कर दी थी । ये हिंदुओं को मूर्ख समझते हैं ।
— ashutosh (@ashutosh83B) March 18, 2018
एक यूजर ने आशुतोष के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मूर्ख तुम जैसे हो, जो हिंदुओं को मूर्ख समझते हो। वहीं एक अन्य यूजर ने केजरीवाल द्वारा बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांगी और केस हैं, उसमें भी माफी मांगने वाले हैं। माफी का यही सिलसिला चलता रहा तो पार्टी का नाम बदलकर ‘माफ करना पार्टी’ कर देना चाहिए।
केजरीवाल ने मजीठिया से माफी मांगी और केस हैं उसमें भी माफी मांगने वाले हैं माफी का यही सिलसिला चलता रहा तो पार्टी का नाम बदलकर “माफ करना पार्टी”कर देना चाहिए।
— Mahendra (@mahendra899) March 18, 2018
Public ko murkh samjhane me Ghungharu seth ka koi muqabla nahi kar sakta…unke mafiname pe kuchh bole nahi tum…zara apne gireban me bhi jhank liya karo
— Neelam Singh Somvanshi (@neelams1231) March 18, 2018
मुर्ख तुम जैसे हो जो हिंदुओ को मुर्ख कहते हो
— नीतू (@neetu889) March 18, 2018
आप भी जगब की पार्टी है, पहले आरोप लगाती है ओर जब सामने से मानहानि का केस होता है तो चुपके से चिट्ठी लिख के माफ़ी माँग लेती है @ArvindKejriwal sahi kaha na
— pradeep joshi (@pradeepupes) March 18, 2018
Aam Apology Party
— U-chill (@uchchil) March 18, 2018