8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बीजेपी जहां काला धन विरोध दिवस मना रही है तो वहीं विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए इसे काला दिवस कहा है। कांग्रेस और टीडीपी समेत 18 पार्टियां नोटबंदी के विरोध में देश भर में रैलियों के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रही हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी भी नटोबंदी की सालगिरह को ‘धोखा दिवस’ के रूप में मना रही है। आप नेता आशुतोष ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें नोटबंदी के दौरान बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता बैंक की लाइन में खड़ा नहीं दिखाई दिया।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक साल से नोटबंदी के समय बैंक की लाइन में खड़े बीजेपी के एक बड़े नेता की फोटो खोज रहा हूं। अभी तक नहीं मिली। आपके पास हो तो भेजना।’ उनके इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने बैंक की लाइन में खड़े कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो पोस्ट कर दी। लोगों ने राहुल की फोटो डालते वक्त यह भी कहा कि बीजेपी के पास इससे बड़ा स्टार नेता नहीं है।
एक साल से नोटबंदी के समय बैंक लाइन में खडे बीजेपी के एक बड़े नेता की फ़ोटो खोज रहा हूँ ।अभी तक नहीं मिली ।आपके पास हो तो भेजना #DhokhaDiwas
— ashutosh (@ashutosh83B) November 8, 2017
Here. He is a BJP leader under cover in Congress. pic.twitter.com/QtYdmXMj7V
— The Skin Doctor (@thecyberbully13) November 8, 2017
लो सर जी, आज की तारिक़ में बी जे पी के पास इससे बड़ा स्टार नेता नही है!! pic.twitter.com/uMyuRDSeBV
— Sir Chilum Addict™ (@chilmi_choo) November 8, 2017
वहीं किसी ने राहुल की फोटो डालते वक्त उन्हें बीजेपी का प्रवक्ता भी बताया, तो कुछ लोगों ने कहा कि ये कांग्रेस के नेता जरूर हैं, लेकिन बीजेपी के ब्रांड अम्बेसडर हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने आप नेता पर ही पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी का भी कोई नेता बैंक की लाइन में दिखाई नहीं दिया। वहीं कुछ लोगों ने आशुतोष से ही सवाल कर लिया कि क्या वो लाइन पर खड़े हुए थे या नहीं?
केजरीवाल जी की कोई फ़ोटो हो तो जरूर ट्वीट करें ।
— Abhishek Mishra (@Abhishek_Mshra) November 8, 2017
BJP’s star spoke person standing in line of Bank to get money. pic.twitter.com/C5xWjjO8lI
— Rahul Bhagwat (@rahulbhagwat28) November 8, 2017
आप अपनी.तो भेजे
— . (@anilsangeeta) November 8, 2017
बीजेपी के बड़े नेता तो नही लेकिन ये बीजेपी के ब्रांड अम्बेसडर जरूर है pic.twitter.com/rD8aOJp5F7
— Gaurav Agarwal (@gauravpmo56) November 8, 2017
बता दें कि ठीक एक साल पहले 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू की थी, जिसके बाद 500 और हजार के पुराने नोट बैन कर दिए गए थे। मोदी सरकार इस फैसले को सफल बताते हुए बुधवार को काल धन विरोध दिवस मना रही है तो वहीं आप धोखा दिवस के रूप में इस दिन को मना रही है। आप का कहना है कि पीएम मोदी ने बिना सोचे-समझे नोटबंदी का फैसला लिया जिसने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करके रख दिया। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘नोटबंदी एक त्रासदी है। पीएम मोदी द्वारा बिना सोचे-विचारे लिए गए फैसले के कारण जितने भी ईमानदार भारतीयों को परेशानी हुई, हम उनके साथ खड़े हैं।’