गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आप नेता अरविंद केजरीवाल काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। हाल ही में वह गुजरात के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मस्तक पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला धारण कर रखी थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

आप गुजरात प्रदेश अध्यक्ष का वीडियो वायरल 

वायरल हो रहे इस वीडियो में गोपाल इटालिया कह रहे हैं कि सत्यनारायण और भागवत कथा फालतू है और भजन में ताली बजाने वाले को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं। अब चुनाव के मद्देनजर गोपाल इटालिया ले साथ सीएम केजरीवाल त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला पहन गुजरात में मंदिर जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट

कुमार विश्वास पैरोडी अकाउंट से अकबर इलाहाबादी की एक शायरी शेयर करते हुए लिखा गया कि “ईमान की तुम मेरे क्या पूछती हो मुन्नी, शिया के साथ शिया सुन्नी के साथ सुन्नी।” अंकुर सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘AAP गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने सत्यनारायण कथा में ताली बजाने के लिए विवादित बयान दिया था, केजरीवाल इसी गोपाल इटालिया के साथ दिखावे का पूजा कर रहे हैं, हिंदुओं के वोट के लिए।”

एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे लोगों को ही तो चुनावी हिंदू कहा जाता है। चुनाव में फ्री की रेवड़ी बाटेंगे और उसी के बल पर वोट मांगेगे।’ सुमित गर्ग नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वाह, कट्टर ईमानदार, कट्टर देशभक्त और कट्टर हिन्दू पार्टी के एक राज्य के अध्यक्ष की भाषा सुनो।’ शैलेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोदी जी इन बहुरूपियों से ना जाने क्या क्या करवाएंगे।’

देखिए वीडियो

एक यूजर ने लिखा कि ‘राम मंदिर के विरोध करने वाला और हिंदू धर्म को बार बार अपमान करने वाला केजरीवाल आजकल मंदिर मंदिर घूम रहा है, ऐसे लोगों से सावधान रहे हैं।’ रामतेज चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केजरीवाल को पता है कि AAP जो मौलवियों को सैलरी देती है, वह हिन्दू मंदिर से ही आनी है, वही देखने गए थे।’ 

बता दें कि दिल्ली के सीएम से गुजरात के बोटाद में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सवाल पूछा किया तो उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा, ‘अभी मंदिर में हैं। इस पर राजकोट में बात करेंगे। मंदिर में राजनीति की बात नहीं करेंगे। यहां सिर्फ भक्ति के लिए आए हैं।” हालांकि अब इसी मंदिर दर्शन को लेकर केजरीवाल और गुजरात आप अध्यक्ष सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।