उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त होने के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस और सपा बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए एक बयान दिया तो सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

संजय सिंह ने कही यह बात : AAP सांसद ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए योगी आदित्यनाथ सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी कपासन वीक है इसलिए यूपी में पेपर लीक है। उन्होंने आगे लिखा कि योगी आदित्यनाथ, बलिया के डीएम और एसपी को तुरंत बर्खास्त करो। पत्रकारों पर ऐसा जुल्म लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट : संजय सिंह के ट्वीट पर विपिन नाम की एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि परिषदीय माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की परीक्षाओं का तो मजाक बना दिया गया है। विवेक नाम के एक यूजर लिखते हैं – यूपी में पेपर लीक होने के बाद कार्रवाई की जाती है लेकिन दिल्ली में तो पेपर लीक और खुलेआम नकल करवाई जाती है। जरा अरविंद केजरीवाल को भी कुछ सिखा दीजिए। राजेश सिंह ने लिखा, ‘ इस हिसाब से तो यूपी अनपढ़ ही रह जाएगा, तभी तो यूपी वालों को अपनी अंधभक्ति में पागल किए रहेंगे।

प्रियंका गांधी ने योगी पर यूं साधा निशाना : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार को उत्तर प्रदेश में पेपर लीक पर चर्चा करनी चाहिए। पिछले साल 28 नवंबर को यूपी टीईटी पेपर लीक के लाखों युवाओं को आघात लगा था। उन्होंने बीजेपी सरकार पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक्शन के नाम पर दिखावटी कदमों के अलावा कुछ नहीं हुआ। यूपी मे यू आर तक नहीं जान पाए कि यूपी सरकार के किस भ्रष्टतंत्र ने पिपली को अंजाम दिया?

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा – नतीजन, एक और पेपर लीक। इस बार भी सरकार दिखावटी कदम के अलावा कुछ और नहीं कर रही है। पेपर लीक की खबर लिखने वाले पत्रकार को जेल भेजा जा रहा है लेकिन पेपर लीक करने वाला तंत्र सरकार में पैठ जमाए बैठा है। उस पर ना कोई बुलडोजर चलता है, ना कोई बदलाव आता है। गौरतलब है कि पेपर लीक के विषय पर अखिलेश यादव ने भी योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है।