ईडी ने 26 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की तो वहीं कांग्रेस के नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेता प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरे। हालांकि यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस वाले उनके बाल खींच रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। 

श्रीनिवास के साथ हुए पुलिसिया व्यवहार पर क्या बोले गौरव भाटिया?

श्रीनिवास के साथ हुए दुर्वयवहार पर जब भाजपा प्रवक्ता गौर भाटिया से सवाल पूछा गया तो उन्होंने आजतक से बातचीत करते हुए कहा, “खड़े होकर दिखाईये, जिस तरह के लोग बिना परमिशन के अराजक रूप से प्रदर्शन करते हैं तो क्या पुलिस उन्हें लड्डू खिलाएगी? पुलिस अपना काम करेगी, कानून व्यवस्था बनाकर रखेगी।’ 

“कल को ये हथगोला लेकर संसद में आने की बात कहेंगे!”

गौरव भाटिया ने कहा कि वर्दी वालों पर हाथ उठाया गया तो क्या वो ठीक था? भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जो संसद का कार्यकाल होता है वो चर्चा के लिए होता है। लोकतंत्र का मंदिर है, डेस्क पर खड़े हो जाना, चेयर पर फाइल मारना, ये सब क्या है? कल को ये कहेंगे कि हम हथगोले लेकर आयेंगे, वहां लड़ाई लड़नी है क्या? चर्चा करने के लिए आगे आयें और सदन में चर्चा करें।’

“…तो कोर्ट क्यों नहीं जाते?”

कांग्रेस पर हमला करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि ‘सारी जनता पूछ रही है कि अगर राहुल गांधी को राजनीतिक द्वेष से परेशान किया जा रहा है तो वह कोर्ट क्यों नहीं जाते?’ भाटिया ने कहा कि देश में ऐसा कोई परिवार नहीं है जिसके तीन सदस्य भ्रष्टाचार के आरोप में बेल पर बाहर हो। ऐसा कोई राजनीतिक परिवार नहीं है। यही एक परिवार है जिन्होंने देश को लूटने का बीड़ा उठाया हुआ है।

बता दें कि कांग्रेस के नेताओं ने जब दिल्ली में प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी तो पुलिस ने अनुमति देने से इंकार कर लिया। इसके बाद भी जब कांग्रेस के कार्यकर्ता ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ करने के लिए उतरे तो पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा। इसी दौरान श्रीनिवास के साथ पुलिस ने बदसलूकी की और उनके बाल को खींचकर कर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।