उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला था। इसी की सैर पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान एक छात्र द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से मदरसे और हिसाब को लेकर सवाल किया गया। जिस पर वह पूछने लगे कि तुम यहां पर नेतागिरी करने आए हो या पढ़ने आए हो। इस बात पर एंकर अंजना ओम कश्यप भड़क गईं।

छात्र ने पूछे ऐसे सवाल

छात्र ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से पूछा कि जब उत्तर प्रदेश में चुनाव था तो AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हिसाब पर बयान दे रहे थे और आप मदरसे पर भी बयान दे रहे हैं लेकिन उस समय समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव में ध्रुवीकरण के डर से हिजाब पर बात नहीं की थी। अब यूपी में चुनाव नहीं है तो आप मदरसे पर बोल रहे हैं?

छात्र और सपा प्रवक्ता में हुई नोक – झोंक

छात्र ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यहां पर बात हो रही थी कि बीजेपी का कोई भी प्रवक्ता नहीं आया है। जिसके बाद उसने AIMIM प्रवक्ता कलीमुल हाफिज को दिखाते हुए कहा कि यहां पर तो बीजेपी के प्रवक्ता आए हुए हैं। इस पर अनुराग भदौरिया ने कहा कि इसलिए कहता हूं कि जरा पढ़ लो, कौन सी पत्रकारिता कर रहे हो। मुझे चिंता हो रही है कि कैसा बच्चा है, इसको बीजेपी का प्रवक्ता नहीं पता है।

भड़क गईं एंकर अंजना ओम कश्यप

अनुराग भदौरिया की बात पर एंकर अंजना ओम कश्यप भड़क गईं। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि आप बच्चे को डांट क्यों रहे हैं। गजब की बात कर रहे हैं, एक बच्चे से भिड़ रहे हैं। इस दौरान छात्रों ने कहा कि आपको बीजेपी ज़रा सा पतंगा लगाती है, आप फड़फड़ाने लगते हो। छात्र की बात पर डिबेट में मौजूद और सभी लोग ताली बजाकर तेजी से हंसने लगे।

छात्र ने यह भी कहा कि आपको मदरसे के सर्वे का स्वागत करते हुए कहना चाहिए था कि इसे भी आधुनिकरण में बदलना चाहिए। छात्र द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में अनुराग भदौरिया ने कहा कि यहां पर पढ़ने आए हो या फिर नेतागिरी करने आए हो।