उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं। इसी बीच सपा नेता आजम खां के मीडिया प्रभारी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। इसी को लेकर एआईएम आई एम के नेता शौकत अली से सवाल किया गया जिस पर उन्होंने जवाब दिया।

दरअसल, शौकत अली यूपी तक न्यूज़ चैनल से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट डालेगा अब्दुल लेकिन मलाई खाएगा मुलायम सिंह और अखिलेश का परिवार। अखिलेश को मुस्लिम वोट की जरूरत है लेकिन मुसलमानों की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में मुसलमानों के खिलाफ हो रही घटनाओं पर अखिलेश यादव कुछ बोल नहीं रहे हैं।

आजम खान के मीडिया प्रभारी द्वारा दिए गए बयान पर जब शौकत अली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद खुद कह रहे हैं कि बीजेपी की बात दूर है, मुसलमानों के वोट से नेता प्रतिपक्ष बने अखिलेश यादव खुद ही मुसलमानों की बात नहीं कर रहे हैं। शिवपाल यादव का जिक्र कर शौकत अली ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा की पार्टी को भी तवज्जो नहीं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसने अपने चाचा और आपको इज्जत नहीं दी, वह किसी और को क्या इज्जत दे सकता है।

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव और मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी को खड़ा किया था। अखिलेश ने शिवपाल यादव से सियासत सीखी थी लेकिन उनको ही धोखा दे दिया। आजम खां को लेकर उन्होंने कहा, ‘पिछले ढाई साल से जेल में बंद आजम की तरफ अखिलेश ने पलट कर भी नहीं देखा है। कभी उनके लिए आवाज नहीं उठाई है।’

क्या असदुद्दीन ओवैसी के साथ आजम खां आएंगे? रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल पर शौकत अली ने कहा कि हमारे दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं। अगर आजम खान हमारे साथ आते हैं तो हम उनके पैरों पर बैठेंगे और वह हमारी कुर्सी पर बैठेंगे। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमने तो उनके लिए भी अपने दरवाजे खोल दिए जिन का नाम लेने से लोग डरते थे। हमने अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को भी अपनी पार्टी में बुलाने का काम किया है।