कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर के बीच होगा। जिसके बाद 17 अक्टूबर को चुनाव होगा और इसके 2 दिन बाद ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांधी परिवार से कोई भी अध्यक्ष नहीं बनेगा। इसी विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी के पुराने नेताओं का नाम लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
एंकर ने पूछा ऐसा सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता से ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला – बोल’ में एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा, ‘बीजेपी का आरोप है कि विवशतावश गांधी परिवार से कोई भी अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा?’ इसके जवाब में कांग्रेस नेत्री ने बीजेपी पर कटाक्ष कर कहा कि इन लोगों को बोलते समय थोड़ा संयम बरतना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह नेतृत्व में आए तो अच्छे- खासे नेताओं को घर में बैठा दिया। सब को मेंटली कोमा में भेजकर मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया। मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि इन सबको मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया था। उन्होंने आगे कहा कि यशवंत सिन्हा को समझ में आ गया था कि 75 साल की आयु के बाद उन्हें भी मेंटल कोमा में डाल दिया जाएगा।
बीजेपी पर लगाए ऐसे आरोप
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सुप्रिया ने कहा कि आप हमें नेतृत्व विहीन कह रहे हैं लेकिन आप लोग मुद्दा विहीन राजनीति कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया लेकिन वह प्रधानमंत्री पद पर नहीं बैठीं। इस दौरान कांग्रेस नेत्री ने यह भी कहा कि यह हमारा अंदरूनी मामला है, आप लोग देश के मुद्दे पर चर्चा कर लीजिए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
राजेश नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि मोदी जी के नेतृत्व में एक अच्छा कदम लिया गया, हर नेता को एक उम्र के बाद रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए। उसके बाद समाज सेवा में आ जाना चाहिए। रोहित नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – सही बात, कांग्रेस में बस मालिक नहीं बदलते हैं। सुधांशु नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘कांग्रेस में तो सभी लोग एक ही परिवार की गुलामी में लगे रहते हैं, जो राजतंत्र का घोतक है। इसमें सबको मौका मिलना चाहिए।’