उत्तर प्रदेश के मदरसों में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। इसी मुद्दे पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान सपा नेता अनुराग भदौरिया ‘आंकड़ा देवता’ का जयकारा लगाने लगे। जिस पर डिबेट में मौजूद बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि खाता न बही, अखिलेश यादव जो कहे वही सही।

दरअसल, यह टीवी डिबेट ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही थी। इस दौरान एक लड़की ने बीजेपी प्रवक्ता से सवाल किया कि मदरसों में राष्ट्रगान पढ़ने वाले लोग क्या गारंटी है कि वह बेरोजगारी का सामना नहीं करेंगे? गौरव भाटिया ने जवाब देने से पहले सपा नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं एक आंकड़े से जवाब दूंगा लेकिन अभी बीच में भोंपू बजने लगेगा।

भाटिया ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में पिछले 5 सालों में 5 लाख रोजगार दिए गए हैं। सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि इनकी सरकार में केवल 2 लाख लोगों को नौकरी दी गई थी। जब एक युवक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आप चुनाव के समय रोजगार को लेकर वादा करते हैं लेकिन बाद में मुकर जाते हैं।

गौरव भाटिया ने कांग्रेस शासित प्रदेशों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से बेरोजगारी बेहद कम है। उनके दावे पर अनुराग भदौरिया ने भड़कते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान न जाने कितने लोगों की जान चली गई लेकिन इनका सरकारी आंकड़ा कुछ और ही बताता रहा। इस बीच गौरव भाटिया ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार की तुलना में मोदी सरकार में महंगाई नहीं है।

इस पर चुटकी लेते हुए सपा नेता ने कहा कि एक बार यहां पर ‘आंकड़ा देवता’ का जयकारा लगना चाहिए। इनके सब कुछ गलत बताते हुए केवल एक आंकड़ा पेश कर दिया जाता है। जिसके जवाब में गौरव भाटिया ने समाजवादी अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि खाता ना बही, सपा प्रमुख जो कहे वही सही। अखिलेश भैया जो कह देंगे, यह बस वही सही मानते बैठे रहेंगे।