कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान बीजेपी ने राहुल गांधी की टी – शर्ट की तस्वीर शेयर कर उसके दाम और ब्रैंड को लेकर तंज कसा। इसी बात को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत एक टीवी डिबेट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर दिखाते हुए उनके कपड़ों का दाम बताने लगीं। अब डिबेट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
श्रीनेत ने बीजेपी पर बोला हमला
डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने टी – शर्ट को लेकर किए गए तंज पर कहा कि हम लोगों ने राहुल गांधी की तारीफ की है। इस पर पलटवार कर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘उन्होंने हमारी तारीफ की है तो थोड़ी बहुत तारीफ हम भी इनकी कर देते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखा कर उन्होंने कहा कि यह 10 लाख का सूट है, जो पीएम मोदी पहनते हैं।’
एंकर ने कही ऐसी बात
कांग्रेस प्रवक्ता की बात पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि आप फोटो लेकर आई हैं। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि अरे क्यों नहीं लेकर आएंगे, देश के प्रधानमंत्री हैं… कोई ऐसे वैसे थोड़ी नहीं हैं। जिसके बाद उन्होंने चश्मा पहने पीएम मोदी की दूसरी तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह Maybach का चश्मा है, जो मोदी जी पहनते हैं।
अमित शाह पर ली चुटकी
सुप्रिया श्रीनेत ने अमित शाह की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि हमारे गृह मंत्री जी भी कोई काम नहीं हैं, 70 हजार का मफलर है बरबरी का। उन्होंने अमित शाह की दूसरी तस्वीर दिखाकर कहा, ‘गुच्ची का नाम सबने सुना होगा, 70 हजार का मफलर उन्होंने पहना हुआ है।’ इसके साथ उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि थोड़ी सी तारीफ हमारी ओर से भी कर दी जा रही है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
कांग्रेस नेत्री नताशा शर्मा ने डिबेट के वीडियो को शेयर कर लिखा कि यह दाग अच्छा है, क्या धोया है सुप्रिया श्रीनेत जी, अभी तो आगाज है। तुम्हारी हर बात का जवाब 1 – 1 कांग्रेस का सिपाही डट के देगा, हैं तैयार हम। विकास यादव नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘ वाह मोदी जी वाह।’ उस्मान सिद्दीकी नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – दूसरों का कपड़ा देखने से पहले खुद का कपड़ा देख लेना चाहिए, सत्ता में रहकर इतनी कीमती चीजें इस्तेमाल करते हैं।
