नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी से 26 जुलाई यानी मंगलवार को भी पूछताछ हुई थी। इस पूछताछ को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर है। इस प्रदर्शन में कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें पुलिस हिरासत में लेने पहुंची तो वह जमीन पर बैठ गए। उनके पास ही खड़े कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से रिपोर्टर ने एक ऐसा सवाल किया, जिसके जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेने लगे।

रिपोर्टर ने पूछा ऐसा सवाल

आज तक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर मौसमी सिंह ने प्रमोद तिवारी से पूछा, ‘आपको पुलिस पकड़ कर नहीं ले जा रही है।’ इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के साथ जा रहा हूं, उनके साथ पुलिस ने हमें भी हिरासत में ले लिया है। रिपोर्टर ने उनसे हंसते हुए पूछा कि कहीं आप स्टैंड से राहुल गांधी का विरोध प्रदर्शन तो नहीं देख रहे हैं?’

कांग्रेस नेता ने दिया ऐसा जवाब

प्रमोद तिवारी ने रिपोर्टर को जवाब दिया कि संघर्ष करेंगे और भारत की जनता के लिए आखरी सांस तक लड़ेंगे। उनके वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ले रहे हैं। कुछ यूजर का कहना है कि केवल अपने मालिक को दिखाने के लिए वहां पर नेता पहुंच गए हैं, उन्हें किसी भी बात से कोई लेना देना नहीं है। वहीं कुछ यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि अरे भाई यह जनता के लिए संघर्ष थोड़ी कर रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

मनोज ठाकुर नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी, ईडी का सामना नहीं कर पा रही है। उन्होंने अंग्रेजों का क्या खाक सामना किया होगा? जय प्रकाश उपाध्याय नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – यह हुड़दंग देश के मुद्दे पर नहीं बल्कि एक परिवार को बचाने के लिए है। दिनेश नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ परिवार बचाने का प्रयास… और संघर्ष जारी। जनता से जुड़े मुद्दे विपक्ष उठाना भूल गया, जनता जनार्दन सब देख रही।’

आज भी हुई सोनिया गांधी से पूछताछ

नेशनल हेराल्ड मामले में आज भी सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की। करीब 3 घंटे से अधिक समय तक सोनिया गांधी से ईडी ने सवाल किए। वहीं इस पूछताछ का विरोध करने के लिए कांग्रेस एक बार फिर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि कल राहुल गांधी ने ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए विजय चौक पर धरना दिया था, यहीं से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।