उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद मुलायम सिंह परिवार में एक बार फिर से सियासी वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच सब कुछ सही नहीं है। यादव परिवार में शुरू हुई अंदरूनी कलह को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया।
दरअसल, ओपी राजभर एक निजी समाचार चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनसे समाजवादी पार्टी के विधायकों के साथ हुई बैठक को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने इस बैठक में बीजेपी द्वारा किए गए वादों पर चर्चा की है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी, ‘ सपा प्रमुख के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के विषय पर भी बातचीत हुई है।’
शिवपाल और अखिलेश के बीच चल रही तनातनी पर ओपी राजभर ने कहा कि परिवार में यह सब चलता रहता है। ओपी राजभर ने बताया कि उन्होंने अखिलेश यादव से इस विषय पर चर्चा की थी, उन दोनों के बीच खटास जैसी कोई बात नहीं है। इसी बीच पत्रकार ने उनसे कहा कि शिवपाल यादव 2 घंटे तक अखिलेश यादव के फोन का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनकी तरफ से फोन नहीं आया?
पत्रकार के इस सवाल पर ओपी राजभर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आप 2 घंटे तक बैठकर उनका फोन देख रहे थे क्या? उन्होंने आगे कहा, ‘ गठबंधन के दौरान यह तय हो गया था कि आप समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन नेता अपनी ही पार्टी के रहेंगे। जब केवल समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक थी तो उसमें वह कैसे हो सकते थे।’
जब उनसे सवाल किया गया क्या आपको शिवपाल और अखिलेश के बीच नाराजगी नहीं दिखाई देती है? ओपी राजभर ने जवाब दिया कि उन दोनों के बीच में कोई भी नाराजगी नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश और शिवपाल के बीच 6 साल पहले ही सियासी वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई थी, जिसके बाद शिवपाल ने सपा से अपने संबंध खत्म करने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में दोनों एक साथ तो आए लेकिन नतीजों के बाद एक बार फिर से माजरा बदला हुआ नजर आ रहा है।