उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन की हार के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने अपनी हाल में ही की गई एक बैठक के बाद एक मीडिया चैनल से बातचीत की। जिसमें उनसे उत्तर प्रदेश की राजधानी और गठबंधन पर कई तरह के सवाल किए गए।
अपनी बैठक को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि हमने अपने प्रदेश के पदाधिकारियों को बुलाकर यहां पर पार्टी को कैसे आगे बढ़ाना है, इस पर विचार विमर्श किया है। उन्होंने बताया कि हमने इस बैठक में इस बात पर चर्चा की कि किस तरह से पार्टी की विचारधारा को गांव स्तर तक पहुंचाया जाए। बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने इस बात पर भी चर्चा की है कि इसको कैसे रोका जाए।
2024 लोकसभा चुनाव में कुछ कर पाएंगे? : ओमप्रकाश राजभर ने रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। गैर बीजेपी शासित प्रदेशों का जिक्र कर उन्होंने कहा कि वहां पर तो बीजेपी हारी है। उत्तर प्रदेश की बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह से हम भी यहां पर काम करेंगे और बीजेपी को सत्ता से हटाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं और गठबंधन के लोग अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं।
ज्ञानवापी मस्जिद और ताजमहल को लेकर कही यह बात : ओपी राजभर ने ज्ञानवापी मस्जिद और ताजमहल के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी हमेशा सांप्रदायिकता को बढ़ाने का काम करती है। बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए ओपी राजभर ने कहा कि इनकी सरकार बेरोजगारी और महंगाई से लोगों को निजात दिलाने के लिए कोई काम नहीं कर रही है।
पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के पति ने अपनी पार्टी से क्यों दिया इस्तीफा? : यूपी चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य को हार देने वाली पल्लवी पटेल के पति पंकज पटेल ने अपनी पार्टी अपना दल कमेरावादी से इस्तीफा दे दिया है। इसको लेकर जब ओपी राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल के पति नहीं बल्कि कृष्णा पटेल हैं। उन्होंने तो इस्तीफा नहीं दिया है।’