सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने हाल में ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां (Azam Khan) से मिलने जाने की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही उनका दावा है कि आजम खां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज नहीं चल रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल से हो रही बातचीत के दौरान रिपोर्टर द्वारा उनसे सवाल किया गया कि क्या वह अखिलेश यादव का संदेशा पहुंचाने आजम खां के पास जा रहे हैं?

दरअसल, वह ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल से बातचीत कर रहे थे। अखिलेश और आजम खां को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ओपी राजभर की ओर से कहा गया कि वह किसी का संदेशा लेकर नहीं जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेता होने के कारण आजम खां के पास चुनाव का अच्छा अनुभव है। उनके अनुभव से कुछ सीखने के लिए वह जा रहे हैं।

उनसे मिलने का कारण बताते हुए ओपी राजभर ने कहा कि हम किस कारण से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हारे और किस तरह से लोकसभा चुनाव 2024 जीत सकते हैं। इस पर उनसे चर्चा करेंगे। हाल में ही आजम खां से मिलने गए समाजवादी नेताओं से मुलाकात ना हो पाने के विषय पर उन्होंने कहा कि सपा की ओर से इस बारे में कहीं भी नोटिस नहीं जारी किया गया है। अखिलेश यादव की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से भी कहा गया, सपा की ओर से कोई डेलिगेशन आजम खां से मिलने नहीं गया था।

शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के रिश्तो में चल रही तनातनी पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह केवल लोगों का ड्रामा है। वह अखिलेश यादव से नाराज नहीं चल रहे हैं और परिवार में इस तरह की बातें चलती रहती हैं। उन्होंने आगे यह भी दावा किया कि चुनाव के समय दोनों लोग एक हो जाएंगे।

इस दौरान जब रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया कि क्या शिवपाल यादव और आजम खां मिलकर तीसरा मोर्चा बना सकते हैं? इसके जवाब में उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग केवल ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने बहुजन समाज पार्टी को किनारे लगा दिया, उनका उपयोग करके खत्म कर दिया। अब उनके प्रतिद्वंदी केवल समाजवादी पार्टी के गठबंधन के लोग हैं। अब बीजेपी इन्हें कमजोर करने में लग गई है।