महंगाई के विषय पर हो रही डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक ऐसी बात कही जिस पर शो में मौजूद सभी लोग जोर से ताली बजाने लगे। जिस पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा कि यह उनका ‘योगदान’ है महंगाई नहीं। टीवी डिबेट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने कही ऐसी बात
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत महंगाई को लेकर उठाए गए सवाल पर कहा कि यह क्या कहते हैं कि 50 साल के अंदर महंगाई, ये महंगाई 50 साल के अंदर ही है। बीजेपी प्रवक्ता की इसी बात पर शो में बैठे लोग ताली पीटने लगे। इस पर एंकर अंजना ओम कश्यप ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘आपकी बातों में जादू है, महंगाई के मुद्दे पर भी आप ताली बटोर लेते हैं।’
एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता पर ली चुटकी
एंकर ने आगे कहा कि यकीन मानिए, ये आपका हुनर है। जो अतिरिक्त पैसे जनता द्वारा दिया जा रहा है, वह इनका ‘योगदान’ है महंगाई नहीं। एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता से सवाल किया, ‘बताइए महंगाई है या नहीं?’ इसका सीधा जवाब ना देते हुए बीजेपी प्रवक्ता गोलमोल बातें करने लगे। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हमारे नेता लोगों से कहते हैं कि सब्सिडी छोड़ दो तो लोग सब्सिडी छोड़ देते हैं। यह इनके और मेरे नेता में अंतर है। एंकर ने दोबारा कहा कि आप महंगाई का नाम बदलकर योगदान कर दीजिए।
एंकर ने कहा – महंगाई पर हम ऐसे बताएंगे खबर
एंकर ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि आप जब महंगाई का नाम योगदान कर देंगे तो हम लोग खबर बताते हुए कहेंगे कि योगदान रेट में इतना इजाफा हुआ है और योगदान रेट इतना गिर गया है। एंकर की बात पर शो में बैठे सभी लोग तालियां बजाने लगे। इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने पूछा, ‘गरीबी एक मानसिकता है, ऐसा किसने कहा था?’ एंकर ने जवाब में कहा कि आप तो उनकी थीसिस रोज लिखते हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
गौरव सिंह सेंगर नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ लिखा गया कि महंगाई का नाम योगदान। हिमांशु गर्ग नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – क्या लगता है विनोद, महंगाई का नाम योगदान कर दिया जाएगा। केतन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ये भी पक्का हो गया कि भाजपा अब राहुल गांधी की दी हुई परिभाषा फॉलो कर रही है?’ हरिशंकर साहू नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि इनको तो फ्री का मिलता है, इनको क्या पता क्या होती है महंगाई।