टीवी समाचार चैनलों पर होने वाली डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा अक्सर ही दूसरे दल के नेताओं से तू-तू मैं-मैं करते नजर आते हैं। एक ऐसी ही टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस नेता अभय दुबे संबित पात्रा के बीच में बोलने लगे तो वह भड़क गए। जिसके बाद पात्रा ने एंकर से कहा कि जज साहिबा इन नालायकों को चुप करा दीजिए।
दरअसल, यह डिबेट ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम दंगल में हो रही थी। यूपी के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हाल में ही हुए हमले के विषय पर हो रही चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी प्रवक्ता पर निशाना साधा। जिसके बाद संबित पात्रा कांग्रेस नेता को जवाब देने लगे तो वह बीच में ही पात्रा को टोकते हुए कुछ कहने लगे। जिसके बाद संबित पात्रा उन पर भड़क गए।
पात्रा चिल्लाते हुए कहने लगे कि मैं किसी के बीच में भी बात नहीं करता हूं। अगर ऐसी ही चर्चा होनी है तो मैं भी हर किसी के बीच में बोलूंगा। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सब की बात सुनूंगा और यह नालायक लोग मेरे बीच में आकर बोलेंगे।’ पात्रा ने एंकर चित्रा त्रिपाठी से कहा कि आप आतंकवादियों के वकील से कहिए कि अभी चुप रहें। इस बीच कांग्रेस नेता ने पलटवार कर कहा कि आप से बड़ा नालायक कोई नहीं है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा एंकर से कहने लगे कि मैं जज साहिबा आपसे कहूंगा कि इन नालायकों को चुप करा दीजिए। इस बीच एंकर ने दोनों नेताओं से अपील की, ‘ आप दोनों एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचें।’ इस दौरान संबित पात्रा ने कहा कि हम इस समय आतंकवाद जैसे गंभीर मसले पर बात कर रहे हैं और कांग्रेस के प्रवक्ता CAA – NRC की रट लगा रहे हैं।
इस बीच अभय दुबे फिर से बोलने लगे तो संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि इन्हें उत्तर प्रदेश में एक भी सीट मिलती नहीं है लेकिन चिल्लाने के लिए आ जाते हैं। यह लोग बहुत ही अहंकारी हैं। साथ ही उन्होंने एंकर से कहा कि ऐसे लोगों की आवाज कम कर दी जाए। कांग्रेस नेता हिंदू – मुस्लिम इनका जिक्र करने लगे तो पात्रा ने कहा कि यह सब बात मत करिए क्योंकि जाना आपको सरयू में ही है।
