आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं। पार्टी को जीत दिलाने के लिए वह लगातार गुजरात दौरा कर रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट जेट से गुजरात पहुंचे केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर तंज कसते हुए एंकर सुधीर चौधरी ने पूछा कि ये ऑटो रिक्शा किसका है। इस पर आम सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्राइवेट जेट से उतरते हैं। एरोप्लेन से उतरने के बाद ये सभी नेता हेलीकॉप्टर के पास चले जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग अरविंद केजरीवाल पर कई तरह के सवाल उठाते हुए तंज कस रहे हैं।
बीजेपी नेताओं ने भी घेरा
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा – ये है आम आदमी की सवारी और फिर गुजरात में करेंगे ऑटो रिक्शा नौटंकी। बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि नीली शर्ट पहनकर प्राइवेट जेट से उतर रहा यह वही आम आदमी अरविंद केजरीवाल हैं। जिसके पास फोन रिचार्ज तक के पैसे नहीं होते लेकिन चार्टर प्लेन में चलने के लिए खूब पैसे हैं। फिर भी कुछ लोगों को लगता है कि यह युगपुरुष हैं। बीजेपी नेता कुलजीत सिंह चहल ने सवाल किया कि केजरीवाल जी जवाब दो। आपके पास कितने हेलीकॉप्टर हैं? कितने प्राइवेट हवाई जहाज है? ये किसके हैं? कितना खर्च हो रहा है? शराब दलाली का पैसा यही लगा रहे हो क्या?
लोगों ने यूं कसा तंज
पत्रकार विकास भदौरिया ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘पहचान कौन?’ एंकर सुधीर चौधरी ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए पूछा कि ये ऑटो रिक्शा किसका है? कांग्रेस नेता कुमार राजा ने लिखा कि गौर से देखिए, ये ऑटो रिक्शा है। प्रशांत सिंह नाम के एक टि्वटर यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि ऑटो से उतर कर रिक्शा में बैठता आम आदमी।
‘आप’ नेताओं ने किया बचाव
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल का बचाव कर लिखा की पहचान लो भदौरिया साहब। ये चाय बेचकर 10 लाख का सूट पहनने वाले नेता नहीं हैं। ये देश के आम आदमी हैं। आईआईटी में पढ़ कर आया रस बनकर राजनीति में देश के सबसे बड़ी पार्टी को एक स्कूटर की सीट तक सिमटा देने वाले हैं। फर्जी डिग्री वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी के समर्थक अभिजीत ने लिखा कि हैरान तो ऐसे हो रहे हैं सब, जैसे किसी झोलाछाप चाय वाले को प्राइवेट जेट में देख लिया हो।