चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इन दिनों ऐलान किया है कि वह बिहार के चंपारण से विकल्प और बदलाव की सोच वाले लोगों के साथ ‘जनसुराज’ के लिए काम करेंगे। नया राजनीतिक दल बनाने को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह अभी ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं। इसी तमाम विषयों को लेकर बार एक टीवी चैनल से बात कर रहे थे। जिसमें उनसे कई तरह के सवाल किए गए।
दरअसल, प्रशांत किशोर हाल में ही ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘थर्ड डिग्री’ में शामिल हुए थे। जिसमें एंकर चित्रा त्रिपाठी (Anchor Chitra Tripathi) ने प्रशांत किशोर से पूछा, ‘बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पहले से तैयारी करनी होगी?’ इसके जवाब में प्रशांत किशोर कहते हैं कि मुझे आपके जितनी समझ नहीं है कि तैयारी कितने पहले से शुरू करनी है। इस पर एंकर ने पूछा कि बंगाल में तो डेढ़ साल पहले ही तैयारी करने पहुंच गए थे?
प्रशांत किशोर ने बंगाल को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैंने वहां पर पूरे दावे के साथ कहा था कि क्या होने जा रहा है। उन्होंने तल्ख रवैये कि साथ कहा कि जो काम मैं नहीं कर रहा हूं, उसके विषय में आप मुझसे जबरदस्ती सवाल किए जा रहे हैं। राज्यों के चुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 के बीच अंतर बताते हुए उन्होंने कहा कि 2012 में यूपी में समाजवादी पार्टी जीती थी लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई थी।
प्रशांत किशोर की विश्वसनीयता पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर लोगों को ऐसा लगता है तो शायद मेरे अंदर कोई कमी है। मुझे और बेहतर करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जब कोई निचले स्तर से ऊपर उठता है तो उसे बहुत सारी चीजें झेलनी पड़ती हैं। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा, ‘अगर आप कांग्रेस के बड़े परिवार में पैदा हुए हैं तो जाहिर तौर पर आप कांग्रेस में ही दिखेंगे।’
प्रशांत किशोर के जवाब पर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने पूछा कि आप कांग्रेस पर कटाक्ष कर रहे हैं? उन्होंने हंसते हुए इस पर कहा कि मैं किसी पर भी कटाक्ष नहीं कर रहा हूं। मेरे कहने का मतलब इतना है कि अगर आप अपने रास्ते स्वयं बना रहे हैं तो उसमें कई तरह की समस्याएं आती रहती हैं। इसके लिए अगर आप मुझे दोषी ठहराना चाहते हैं तो ठीक हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रशांत किशोर को लेकर हाल में ही इस बात की चर्चा गर्म थी कि वह कांग्रेस के साथ जा सकते हैं लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।