सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) अपने बयानों के जरिए अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान ओपी राजभर से पत्रकार द्वारा महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) से नाराजगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधा केशव देव मौर्य को फोन लगा दिया।

दरअसल, आज तक न्यूज़ चैनल पर हो रहे इंटरव्यू के दौरान ओपी राजभर से यूपी की सियासत को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे थे। इसी बीच रिपोर्टर ने ओपी राजभर से सवाल किया, ‘ केशव देव मौर्य शिवपाल यादव और आपसे बहुत ज्यादा नाराज हैं?’ इसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि हमसे बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं। अभी तुमको मैं बुलाता हूं, देखिएगा उनसे हमारी कोई नाराजगी नहीं है।

इसी दौरान ओपी राजभर ने केशव देव मौर्य को फोन कर मुलाकात करने के लिए कह दिया। फोन पर बातचीत करते हुए ओपी राजभर ने केशव देव मौर्य से कहा, ‘ आप जहां भी हो आ जाइए… आपकी चाय भी पी लेंगे।’ आगे पूछते हैं कि आपका आवास कहां है.. अच्छा आप आ जाइए हम आपको यहां पर चाय पिलाते हैं। ओपी राजभर के आमंत्रण पर केशव देव मौर्य उनके कार्यालय पहुंच गए।

जिसके बाद केशव देव मौर्य से रिपोर्टर ने पूछा कि गठबंधन दलों में सब कुछ ठीक है? इसके जवाब में ओपी राजभर को अपना बड़ा भाई बताते हुए केशव देव मौर्य ने कहा कि हमारे बीच हमेशा से ही सब कुछ ठीक रहा है। वहीं पास में बैठे हो कि राजभर ने मुस्कुराते हुए कहा कि हम दोनों के बीच सब कुछ सही है।

इस दौरान केशव देव मौर्य ने कहा कि हम छोटे दलों का दर्द और दवा एक ही है। हम दोनों का आपस में बहुत अच्छा सामान जैसे है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि संजय निषाद पर हमारी कोई कटुता नहीं है, बस इतना है कि हर व्यक्ति अपने मिशन पर काम कर रहा है। हम चाहते हैं कि सभी लोग दलित अल्पसंख्यक के लिए काम करें। शिवपाल यादव को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि सब कुछ एकदम ठीक है।