प्रवर्तन निदेशालय ने हेराल्ड हाउस में स्थित यंग इंडियन के ऑफिस को सील कर दिया। जिसके बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई। इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस विषय पर एक टीवी चैनल से बात कर रहे राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से जब एंकर द्वारा राहुल गांधी पर एक सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए।
एंकर ने पूछा ऐसा सवाल
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप ने इमरान प्रतापगढ़ी से पूछा, ‘ईडी की कार्रवाई तो पहले से चल रही थी, ईडी को इस बात की जानकारी थोड़ी नहीं थी कि कांग्रेस के लोग 5 अगस्त को महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में हंगामा क्यों किया जा रहा है?’ उन्होंने दूसरा सवाल किया कि राहुल गांधी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है? राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दिन कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है, क्या इसी कारण राहुल गांधी के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ाई गई?
भड़क गए कांग्रेस नेता
अंजना ओम कश्यप के सवाल के जवाब में इमरान प्रतापगढ़ी ने भड़कते हुए कहा कि इसे सुरक्षा बढ़ाना नहीं बल्कि घेराबंदी कर ना कहते हैं। ये सरकार केवल डरी हुई है, जब सरकार को पता है कि राहुल गांधी कर्नाटक में हैं। इसके बावजूद उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर देना, कांग्रेस कार्यालय पर घेराबंदी कर देना। इसे सुरक्षा बनाना नहीं कहते, इसे तो बेशर्मी के साथ लोकतंत्र को कुचलना कहते हैं।
कांग्रेस नेता ने पूछा – क्या ईडी से बचने के लिए राहुल गांधी के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है?
एंकर के सवाल पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या आईडी से बचने के लिए राहुल गांधी के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है, अगर ऐसा नहीं है तो अंजना ओम कश्यप द्वारा क्यों कहा जा रहा है कि सुरक्षा बढ़ाई गई है। बीजेपी पर बरसते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘ये सरकार नहीं चाहती कि कांग्रेस पार्टी महंगाई के विषय पर चर्चा करे।’ उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब राहुल गांधी अपने घर पर नहीं है तो उनके घर के बाहर पुलिस बल तैनात क्यों किया गया है?
यूजर्स के रिएक्शन
नीलम नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि अगर इसी तरह के सवाल नरेंद्र मोदी सरकार से किए जाएं तो देश की जनता का बहुत भला होगा। अनुभव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – सरकार महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करने से इतना क्यों डर रही है, इनके मंत्री तो कह रहे हैं महंगाई है ही नहीं। प्रतिज्ञा यादव नाम की एक टि्वटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘जब राहुल गांधी को पता है कि वह निर्दोष हैं तो ईडी की पूछताछ से क्यों डर रहे हैं?’