पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोपी विधायक टी राजा सिंह को लेकर हंगामा हो रहा है। विवादित टिप्पणी के मामले में पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में जमानत दे दी गई। गुरुवार को उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान मुस्लिम स्कॉलर शोएब जमई ने एक ऐसी बात कही, जिस पर एंकर अंजना ओम कश्यप भड़क गईं।
शोएब जमई ने कही ऐसी बात
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही डिबेट के दौरान एंकर ने शोएब जमई से पूछा कि ‘सर तन से जुदा’ नारा देने वाले को गिरफ्तार किया जाना चाहिए या नहीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर कानून को लगता है, नारा देने वाले को गिरफ्तार किया जाना चाहिए तो जरूर होगा। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि नबी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों की सोच खराब हो गई है।
नूपुर शर्मा का जिक्र करने लगे शोएब जमई
शोएब जमई ने बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा का जिक्र कर कहा कि एक तरफ उनके द्वारा दिए गए बयान की आग भी समाप्त भी नहीं हुई थी, फिर उन्हीं की तरह बयान दिया जाने लगा। इन बयानों के जरिए देश में आग लगाई जा रही है, ऐसी मानसिकता के खिलाफ हमें आवाज उठानी होगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि हम पॉलिटिकल लड़ाई लड़ने आए थे लेकिन किसी से लड़े हम?
भड़क गईं एंकर अंजना ओम कश्यप
इस पर बढ़ाते हुए अंजना ओम कश्यप ने कहा कि,’यहां पर ड्रामा बंद करिए, आप सीधा बोलिए कि अगर टी राजा जेल गए हैं तो सर तन से जुदा नारा देने वाले व्यक्ति को भी जेल जाना चाहिए। यहां पर बोलिए कि जो इस तरह के बयान देगा, वह सलाखों के पीछे जाएगा।’ शोएब जमई ने इसके जवाब में कहा कि आप यहां पर उल्टी गंगा बहाने का प्रयास कर रही हैं। आपने पूरे शो में उल्टी गंगा बहाने का प्रयास किया है, वह मुझे अच्छी तरह से पता है।
एंकर ने दी चेतावनी
इस दौरान शोएब जमई ने कहा कि मैं उन मुस्लिम नेताओं से पूछना चाहता हूं, जो भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हैं। तुम अपने नबी के साथ गुस्ताखी करने वालों का समर्थन करते हो। तुम किसके साथ खड़े हुए हो? उनकी इस बात पर आपत्ति जताते हुए एंकर ने कहा कि आप उकसाने का काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ शोएब जमई ने अपनी बात नहीं रोकी तो एंकर ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि
ये लोगों को उकसाने के लिए यहां बैठे हैं, इनको बाहर ले जाइए। आपको मैं खबरदार कर रही हूं कि इस तरह की बात बंद कर दीजिए। यहां पर बैठकर किसी एक धर्म को उकसाने का काम मत कीजिए।
टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस मसले को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भाजपा पर फायर हैं।