हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद सुर्खियों में आई नई दिल्ली की जहांगीरपुरी में नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवा दिया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आर्डर दिया है, जिसके बाद कार्रवाई रोकी गई। इसी मामले को कवर करने पहुंची आज तक न्यूज़ चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) बुलडोजर पर बैठकर रिपोर्टिंग करती दिखीं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आने लगी।
वीडियो वायरल : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अंजना ओम कश्यप बुलडोजर ड्राइवर से पूछती हैं कि आप किधर की ओर जा रहे हैं? उसके बाद यह भी सवाल करती हैं कि मैं इस पर चली जाऊं। ड्राइवर की इजाजत के बाद वह बुलडोजर पर बैठकर रिपोर्टिंग करने लगती हैं। जिसके बाद उसी बुलडोजर से बिल्डिंगों को धराशाई किया जाने लगता है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल : निमो यादव नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया गया कि अंजना ओम कश्यप को किसने अधिकार दिया है कि वो ट्रेन में सवार होकर कार्रवाई दिखाए? जो घरों के तोड़ रही है। मनजीत ठाकुर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि एंकर और रिपोर्टरों से अपील है कि बुलडोजर पर न चढ़े। उसके पंजे से दूर रहें और बेवजह हांफने की एक्टिंग ना करें।
मोहम्मद जुबेर नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने भी मेरा भारत महान को तोड़ने में भाग लिया है। अनीश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इतनी आग लगाने वाले, अकेले कैसे घूम पाते हैं। सिमरन नाम की एक यूजर लिखती हैं, ‘अगर यही बुलडोजर खुशियां मनाने वाले लोगों पर चलाया जाए तो क्या हाल होगा। इसका भी जवाब आपको देना चाहिए?’
शाहिद खान ने लिखा कि एक बार फिर से आपने अपने आप को दिखा दिया है, इतिहास आपको बिल्कुल याद रखेगा। आशीष नाम की एक यूजर पूछते हैं कि क्या आपने पढ़ाई के दौरान मीडिया का अधिक नहीं पढ़ा था क्या? मुबारक नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘नफरत को रोकने के बजाय यहां पर पत्रकार नफरत को बढ़ाने में लगे हुए हैं। यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है।’