चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल में ही कांग्रेस में जाने की चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह कांग्रेस के साथ नहीं जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह बिहार में 2 अक्टूबर से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। इन्हीं तमाम विषयों पर एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने प्रशांत किशोर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछा।

दरअसल, प्रशांत किशोर आज तक न्यूज़ चैनल से बात कर रहे थे। एंकर अंजना ओम कश्यप ने प्रशांत किशोर से सवाल किया, ‘ राहुल गांधी की छवि पर बीजेपी ने बहुत नुकसान पहुंचाया है। क्या उनकी छवि को वापस से सही किया जा सकता है?’ इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि यह बिल्कुल संभव है। पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र कर उन्होंने कहा, ‘ 2002 के नरेंद्र मोदी और अभी के मोदी में जमीन आसमान का अंतर है।’

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि किसी को 2002 में इस बात का अंदाजा था कि आज नरेंद्र मोदी की छवि ऐसी हो जाएगी। एंकर ने आगे से पूछा कि राहुल गांधी की छवि को कैसे बनाया जा सकता है? उनकी छवि को कैसे बनाया जा सकता है। उसके बारे में यहां थोड़ी देर में नहीं बताया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूबियों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री हैं तो इसका मतलब उनके अंदर बहुत सारी खूबियां होंगी।

उन्होंने आगे कहा कि मोदी की कॉपी करके कोई भी नेता आगे नहीं बढ़ सकता है क्योंकि सबको अपनी ताकत पर आगे बढ़ना होगा। कांग्रेस के विषय पर उन्होंने कहा कि पहले उन्हें अपनी पार्टी को खड़ा करना होगा और इसके साथ ही संगठन को भी निचले स्तर तक मजबूत करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस को दी गई प्रेजेंटेशन में मैंने उनकी पार्टी को मजबूत करने की ही सलाह दी है।

एंकर ने पूछा ने पूछा कि अगर आप राष्ट्रीय राजनीति में नेता नहीं बन पाए तो क्या करेंगे? इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा, ‘ इसमें क्या दिक्कत है? घर पर बैठूंगा।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप कोई प्रयास करते हैं और सफल नहीं होते हैं तो दूसरा प्यार करते हैं। कांग्रेस के दरवाजे आपके लिए खुले हैं या नहीं? प्रशांत किशोर ने बताया कि वह हमसे बड़े हैं, मेरी इतनी ताकत नहीं है कि किसी के लिए दरवाजा खोलूं या बंद करूं।