चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने हाल में ही कहा है कि वह कोई राजनीतिक दल नहीं बनाने जा रहे हैं लेकिन वह 2 अक्टूबर से पश्चिम चंपारण से पदयात्रा शुरू करेंगे। जिसके जरिए लोगों से जुड़ने की कोशिश करेंगे। अपनी राजनीतिक उठापटक के विषय पर एक न्यूज़ चैनल से बातचीत कर रहे प्रशांत किशोर से एंकर अंजना ओम कश्यप (Anchor Anjana Om Kashyap) ने एक सवाल के जवाब ना देने पर कहा कि आप बहला रहे हैं। प्रशांत किशोर ने पूछा कि आपको यह जानकारी कैसे है?

दरअसल, प्रशांत किशोर हाल में ही ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने प्रशांत किशोर से पूछा, ‘ कांग्रेस में राहुल गांधी (Rahul gandhi) को नेतृत्व से हटाकर आप प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लाना चाहते थे?’ इस पर परेशान किशोर ने बताया कि इस तरह की खबर सूत्र के हवाले से चलाते हैं। ऐसी कोई भी बात नहीं हुई है। इसी पर एंकर ने कहा कि अब आप बहला रहे हैं। आप यही चाह रहे थे।

जिस पर प्रशांत किशोर ने सवाल किया कि मैं ऐसा चाह रहा था, एक जानकारी आपको कैसे है? आप वहां कमरे पर तो नहीं थी। उन्होंने आगे कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का जिक्र कर कहा कि उनकी ओर से भी कहा गया है, इस चर्चा में नेतृत्व को लेकर कोई भी बात नहीं की गई है। एंकर श्वेता सिंह (Shweta Singh) ने उनसे सवाल किया कि जो बात G- 23 कह रहा है वही आप भी कह रहे हैं?

इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने बताया कि G- 23 और मेरे द्वारा कही गई बातों में कई तरह की समानता थी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जो प्रशांत किशोर ने बताया है, वह हम लोगों को बहुत पहले से पता था। उन्होंने जानकारी दी कि मैंने अपने प्रेजेंटेशन की पहली लाइन में यही कहा था, इस प्रेजेंटेशन में कोई ऐसी नई बात नहीं है, जो आप लोगों ने नहीं सुनी होगी।

एंकर चित्रा त्रिपाठी (Anchor Chitra Tripathi) ने इस इंटरव्यू के दौरान प्रशांत किशोर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विषय पर सवाल किया कि उन्होंने आपको भाव नहीं दिया? प्रेजेंटेशन के समय वह मौजूद भी नहीं थे? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मेरा कद और किरदार इतना बड़ा नहीं है, जो राहुल गांधी मुझे भाव देंगे। उन्होंने आगे कहा कि मेरी राहुल गांधी के साथ तल्खी नहीं बल्कि अच्छी दोस्ती है।