उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक मुस्लिम युवक को विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक परिवार को 2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। टीवी चैनल पर इसी मुद्दे को लेकर हो रहे बहस के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर वारिस पठान से सवाल पूछा।
दरअसल, यह डिबेट ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘हल्ला बोल’ में हो रही थी। जिसमें एंकर अंजना ओम कश्यप द्वारा एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान से सवाल किया गया कि कुशीनगर के मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने अभी तक एक भी ट्वीट क्यों नहीं किया है? बताइए अखलाक और बाबर में क्या फर्क है? वारिस पठान इस सवाल पर अपने पार्टी प्रमुख का बचाव करने लगे।
उन्होंने कहा कि हम पहले से इस तरह की हिंसा का खंडन करते हैं, जो लोग भी इस हिंसा में शामिल हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। आगे उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह के नफरत के बीच इन्हीं के द्वारा बोये गए हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में एक मुसलमान की जान की कीमत काय से भी कम हो गई है।
वारिस पठान के जवाब पर एंकर ने टोकते हुए कहा कि आप मेरे सवाल का जवाब देने के बजाय दूसरी बात कर रहे हैं। आपने बाबर और अखलाक में फर्क नहीं बताया। दरअसल, अगर बाबर का राजनीतिक झुकाव भाजपा के खिलाफ होता तो उसकी मौत पर सुबह से ही असदुद्दीन ओवैसी मोर्चा संभाले होते। डिबेट में मौजूद राजनीतिक विश्लेषक अवनिजेश अवस्थी ने वारिस पठान की बातों पर कहा कि अगर इसी मामले में किसी भाजपा के कार्यकर्ता ने जश्न के जोश में किसी सपा समर्थक को मारा होता तब क्या होता?
उन्होंने आगे कहा कि तब हंगामा हो जाता लेकिन आज सब चुप है क्योंकि इस मौत पर उन लोगों को कोई संवेदना नहीं है। सिर्फ कड़ी निंदा करके पल्ला झाड़ लिया। जानकारी के लिए बता दें कि बीते 20 मार्च को कुशीनगर में एक मुस्लिम युवक बाबर ने बीजेपी की जीत पर मिठाई बांटी थी। इस कारण कुछ लोगों ने उसकी पिटाई करने के बाद छत से फेंक दिया था। चोट लगने के बाद बाबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।