भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत यूपी चुनाव को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। टीवी इंटरव्यू के दौरान वह बीजेपी पर जमकर तंज कसते नजर आ रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे एंकर ने सवाल किया कि क्या आपको साइकिल की सवारी पसंद आ रही है? राकेश टिकैत ने इस सवाल का जवाब दिया।
दरअसल यह इंटरव्यू ‘आज तक न्यूज़’ चैनल पर हो रहा था। जिसमें एंकर चित्रा त्रिपाठी ने टिकैत से सवाल किया कि आंदोलन खत्म हो जाने के बाद भी आप इतने व्यस्त हैं? इस पर टिकैत ने जवाब दिया कि खेती का इतना काम है तो व्यस्त ही रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने खेत में काम कर रहीं महिलाओं की ओर दिखाते हुए कहा कि इनके पास जमीन नहीं है, इनको मोदी सरकार की नीतियों को बताना पड़ेगा।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा जो भी डेरी प्रोडक्ट को लेकर नीतियां बनाई जा रही हैं। उसके बारे में हमको कोई जानकारी नहीं है। एंकर ने उनसे पूछा कि लोग कह रहे हैं कि आपको इस बार साइकिल की सवारी भी पसंद आ रही है और जगह-जगह जाकर आप हैंडपंप भी चला रहे हैं? इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि आप जिस लाइन पर हमें ले जाना चाहते हो वहां हम नहीं चाहते हैं।
राकेश टिकैत किस लाइन पर जा रहे हैं : टिकैत ने बताया कि वह किसानों के साथ गरीब और मजदूर की लाइन पर जा रहे हैं। टिकैत की मुजफ्फरनगर की एक रैली का जिक्र कर एंकर ने उनसे पूछा कि आपने यहां पर नारे लगाकर बीजेपी को वोट ना देने की अपील की थी? वहां पर अल्लाह हू अकबर और हर हर महादेव के नारे भी लगाए गए थे? टिकैत ने अपने आप कल बगल ट्रैक्टर पर बैठे कुछ किसान को दिखा कर कहा कि इसमें कुछ लोग अल्लाह हू अकबर वाले हैं और हम हर हर महादेव वाले हैं।
टिकैत के इंटरव्यू पर यूजर्स की प्रतिक्रिया : श्याम सिंह राजपूत ने कमेंट किया कि आज हर पार्टी किसानों के हित में घोषणा पत्र लेकर आ रही हैं। यह सब किसान संगठन के मजबूत होने के कारण ही हो पाया है। सूरज नाम के यूजर लिखते हैं – सिर्फ राजनीति में लगे हुए हैं और कहते हैं कि हमें केवल किसानों से मतलब है। अनुराधा नाम की यूजर लिखती हैं, ‘ बीजेपी को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं और साथ में यह भी कह रहे हैं कि हमें राजनीति में नहीं जाना है।’