Aaj Tak Debate Show Halla Bol: पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले में कंगना लगातार महाराष्ट्र के सत्ता पर काबिज शिवसेना को निशाने पर ली हुई हैं। शिवसेना की तरफ से भी कंगना पर हमले जारी हैं। कंगना जहां मुंबई को पीओके यानि पाक अधिकृत कश्मीर जैसा बता चुकी हैं तो वहीं शिवसेना ने उन्हें मुंबई ना आने की नसीहत दे डाली थी। बीएमसी ने मुंबई के पाली हिल में कंगना रनौत के स्टूडियो पर कार्रवाई भी की है।
कई लोगों ने कंगना रनौत द्वारा मुंबई की तुलना पीओके से करने को लेकर निंदा की है लेकिन कंगना अपने बयान पर अडिग हैं। कंगना ने दोबारा से मुंबई के हालात को पीओके जैसा बताय़ा है। इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज चैनल आजतक पर एक लाइव डिबेट शो में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और शिवसेना नेता किशोर तिवारी आपस में भिड़ गए। किशोर तिवारी औऱ संबित पात्रा में काफी तीखी नोंक-झोंक हुई और दोनों ही नेता एक दूसरे की चुटकी भी लेते दिखे।
शो की एंकर अंजना ओम कश्यप से किशोर तिवारी ने कहा कि कंगना रनौत एक ट्रोल है। अंजना ने कहा कि संबित पात्रा से पूछ लेते हैं कि कंगना एक ट्रोल है क्या औऱ क्या वह कंगना के पीओके वाले बयान से सहमत हैं। इसपर किशोर तिवारी मजे लेते हुए बोलने लगे कि हां संबित पात्रा बताओ कंगना ट्रोल है कि नहीं।
संबित पात्रा ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए शिवसेना नेता किशोर तिवारी को बाबूजी कहकर संबोधित किया औऱ कहा कि आपके बोलने में इनीशियल और प्रो प्रॉब्लम दोनों है। इतने पर किशोर तिवारी बीच में बोलने लगे कि देखों पात्रा तुम नॉटी बातें मत करो। संबित पात्रा भी बीच में उन्हें टोकने लगे कि मैं आपका सम्मान करता हूं मुझे बोलने दीजिए।
हालांकि किशोर तिवारी लगातार संबित पात्रा को बोलते रहे कि तुम नॉटी बातें मत करो। कई बार नॉटी बातें ना करने की सलाह देते हुए किशोर तिवारी ने संबित पात्रा को ये भी कहा कि तुम लड़के अच्छे घर के हो लेकिन बातें नॉटी करते हो। दोनों के बीच इस चुटीली नोंक-झोंक को देखते हुए शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने दखल दिया और प्रोग्राम को आगे बढ़ाया।
