यूरोपीय देश की 3 दिनों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने दूसरे दिन में डेनमार्क की राजधानी कोपहेगन का दौरा किया। पहले दिन पीएम जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे थे। जहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बिना कांग्रेस का नाम लिए पिछली सरकारों पर तीखा कटाक्ष किया था। इसी विषय पर हो रही चर्चा के दौरान जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक (Ajay Alok) ने कांग्रेस पर निशाना साधा तो कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे (Abhay Dubey) ने पलटवार किया।
दरअसल, समाचार चैनल आज तक पर पीएम मोदी के दौरे पर हो रही चर्चा के दौरान अजय आलोक ने कहा, ‘ एक पिक्चर का डायलॉग था कि तुम्हें थप्पड़ की गूंज सुनाई देगी, प्रधानमंत्री थप्पड़ तो मार नहीं सकते हैं लेकिन उनके शब्दों की गूंज आरजेडी और कांग्रेस वालों को विचलित कर देती है।’ उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार की बात करते हैं और भ्रष्टाचार के मामले में इनके घर के सभी नेता बेल पर हैं।
इसके साथ उन्होंने कहा कि पीएम के शब्दों की गूंज इन्हें इतनी तेज लगती है कि यह सब तिलमिला जाते हैं। अजय आलोक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कोई भी बात गलत नहीं कही है। उन्होंने कहा, ‘अपनी नाकामी मानने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तारीफ भी की गई थी। यह बिना सिस्टम को सही करें योजना पर योजना लागू करते जाते थे।’
जेडीयू नेता के बयान पर कांग्रेस नेता अभय दुबे ने पलटवार कर कहा कि प्रधानमंत्री जी यह क्यों नहीं बताते हैं, देश में हजारों किसान हर साल अपनी जान दे रहे हैं। उन्होंने आगे महंगाई के मुद्दे का जिक्र कर कहा कि उन्हें यह भी बताना चाहिए, देश में 200 रुपए प्रति किलो दाल बिक रही है। 8 साल सत्ता पर राज करने के बाद भी इन लोगों को पंजा याद आ रहा है।
पीएम मोदी ने कही थी यह बात : पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए अपने 8 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए पिछली सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वो कौन सा पंजा था, जो 1 रुपए में 85 पैसे घिस लेता था। उन्होंने बताया कि आज केंद्र और राज्यों की 10 हजार सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं।