बिहार के शिक्षा मंत्री (Bihar Education Minister) प्रोफेसर चंद्रशेखर (Professor Chandra shekhar) ने राम चरित मानस (Ram Charit Manas) पर विवादित टिप्पणी की तो सियासी पारा हाई हो गया है। एक तरफ बीजेपी (BJP) हमला करने लगी तो वहीं टीवी चैनलों पर भी इस विषय पर खूब चर्चा हो रही है। एक ऐसी ही टीवी डिबेट (TV Debate) के दौरान आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी (RJD leader Mrityunjay Tiwari) से एंकर ने चंद्रशेखर के बयान पर सवाल किया तो वह बीजेपी का जिक्र करने लगे। आरजेडी नेता के जवाब पर एंकर चित्रा त्रिपाठी (Chitra Tripathi) भड़क गईं।
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी का किया जिक्र
‘आजतक’ न्यूज़ चैनल के शो ‘दंगल’ में एंकर ने मृत्युंजय तिवारी से पूछा,”अगर बीजेपी शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रही है तो इसमें क्या गलत कर रही है?” इसके जवाब में मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के कहने से न कोई बर्खास्त होता है और न ही कोई बनाया जाता है। बीजेपी रामचरितमानस पर ज्ञान देने वाली होती कौन है? भगवान राम का नाम राजनीति में घसीटने वाले और गंगा मां की सफाई न करने वाले हमें ज्ञान देंगे?
आरजेडी नेता के जवाब पर भड़क गईं चित्रा त्रिपाठी
आरजेडी नेता द्वारा दिए जवाब पर भड़कते हुए एंकर ने अपने हाथ में रामचरितमानस लेकर कहा,”आप बीजेपी पर मत जाइए, ये रामचरितमानस मेरे हाथ में है। जिसका गलत अर्थ आपके मंत्री द्वारा बताया गया है, इस धर्म ग्रंथ पर रहिये न? उन्होंने छात्रों को झूठ क्यों परोसा?” मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वह रोज रामचरितमानस का पाठ करते हैं। जिस पर एंकर ने कहा कि फिर आपके मंत्री ने ऐसा बयान क्यों दिया। जिसके बाद एंकर और मृत्युंजय तिवारी में तीखी बहस हुई।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
अरविन्द मिश्रा नाम के एक यूजर ने लिखा- उसको मंत्री बनने वाली बिहार की जनता ही उनको जवाब देगी। @SushilM3348 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसे लोगों को शिक्षा मंत्री कैसे बनाया जा सकता है।
@wasimullah6 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि दुनिया में कोई नीच जाति नहीं है, ईश्वर के नजर में सब एक है, रंग से रूप आकार से, सब बराबर हैं लेकिन कुछ गलत मानसिकता वाले अभी भी दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यों पर अत्याचार करते है, वैसे मंत्री जी सही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राम चरित मानस पर दिए गए बयान के मामले पर कवि कुमार विश्वास ने कटाक्ष किया है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, जब मैं उनसे बात करूंगा तब इस विषय पर कुछ बोलूंगा।